इन देशों के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, जानें- किस स्थान पर हैं पीएम मोदी
सभी देशों के राष्ट्रअध्यक्ष को सैलरी दी जाती है. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि किस देश के राष्ट्रअध्यक्ष को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है.

नई दिल्लीः क्या आप जानते हैं कि दुनिया के वह कौन से टॉप 20 नेता हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा वेतन मिलता है? लोगों के मन में अक्सर यह सवाल उठता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले राष्ट्र प्रमुख कौन हैं? उनकी तनख्वाह कितनी है? यह सवाल हर किसी के मन में उठता है. तो आईए आज हम आपको बताते हैं कि किस देश के नेता को सबसे ज्यादा सैलरी मिलता है.
फ्रांस के प्रधानमंत्री एदुआर्द फिलिप का वेतन 2 लाख 20 हजार 505 अमेरिकी डॉलर मतलब करीब 1.57 करोड़ रुपये है.
गौतमाला के राष्ट्रपति जिम्मी मोराल्स जिनका वार्षिक वेतन 2 लाख 27 हजार 99 अमेरिकी डॉलर मतलब करीब 1.62 करोड़ रुपये.
आयरलैंड के प्रधानमंत्री लिओ वराडकर जिनका वार्षिक वेतन 2 लाख 34 हजार 447 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 1.67 करोड़ रुपये.
आइसलैंड के प्रधानमंत्री कैटरीन जैकोब्स्दोतिर हैं. वार्षिक वेतन- 2 लाख 42 हजार 619 अमेरिकी डॉलर है. अगर रुपये में सैलरी आंकी जाए तो करीब 1.73 करोड़ है.
स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लॉफेन जिनका वार्षिक वेतन 2 लाख 44 हजार 615 अमेरिकी डॉलर है मतलब करीब 1.75 करोड़ रुपये सलाना.
डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडेरिकसेन जिनका वार्षिक वेतन 2 लाख 49 हजार 774 अमेरिकी डॉलर है. रुपये में इनका वार्षिक वेतन करीब 1.79 करोड़ रुपये है.
एड्रियन हस्लर लिस्टेंस्टीन के प्रधानमंत्री हैं. लिस्टेंस्टीन यूरोपीय देश है. इनका सलाना वेतन 2 लाख 54 हजार 660 अमेरिकी डॉलर मतलब करीब 1.82 करोड़ रुपये.
बेल्जियम के प्रधानमंत्री सोफी विल्म्स हैं जिनका वार्षिक वेतन 2 लाख 62 हजार 964 अमेरिकी डॉलर है. मतलब करीब 1.88 करोड़ रुपये.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो हैं इनका वार्षिक वेतन 2 लाख 67 हजार 041 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 1.91 करोड़ रुपये.
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा हैं. इनका वार्षिक वेतन 2 लाक 73 हजार 470 अमेरिकी डॉलर है मतलब करीब 1.96 करोड़ रुपये.
लग्जमबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बेटल जिनका वार्षिक वेतन 2 लाख 78 हजार 035 अमेरिकी डॉलर है. यानी करीब 1.99 करोड़ रुपये.
ऑस्ट्रिया के चांसलर ब्रिगिट बियर्लीन जिनकी वार्षिक सैलरी 3 लाख 28 हजार 584 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 2.35 करोड़ रुपये.
राष्ट्रपति मोहम्मद औलद गजौनी मॉरिटानिया के राष्ट्रपति हैं. मॉरिटानिया अफ्रीकी देश है. इनका वार्षिक वेतन 3 लाख 30 हजार अमेरिकी डॉलर यानी करीब 2.36 करोड़ रुपये है.
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न का वार्षिक वेतन 3 लाख 39 हजार 862 अमेरिकी डॉलर है. यानी करीब 2.43 करोड़ रुपये.
जर्मनी के चांसलर एंजेला मर्केल जिनका वार्षिक वेतन 3 लाख 69 हजार 727 अमेरिकी डॉलर है. मतलब करीब 2.65 करोड़ रुपये.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन जिनका वार्षिक वेतन 3 लाख 78 हजार 415 अमेरिकी डॉलर है यानी करीब 2.71 करोड़ रुपये.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सलाना वेतन 4 लाख अमेरिकी डॉलर है. मतलब करीब 2.86 करोड़ रुपये.
उली मौरर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति है. उनका वार्षिक वेतन 4 लाख 82 हजार 958 अमेरिकी डॉलर है. यानी करीब 3.46 करोड़ रुपये.
कैरी लैम हॉन्ग कॉन्ग के चीफ एग्जीक्यूटिव हैं. इनका वार्षिक वेतन 5 लाख 68 हजार 400 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 4.07 करोड़ रुपये.
ली सियन लूंग सिंगापुर के प्रधानमंत्री हैं. इनका वार्षिक वेतन 16 लाख 10 हजार अमेरिकी डॉलर यानी करीब 11.54 करोड़ रुपये है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सैलरी 19.92 लाख रुपये सालाना है. भारत के राष्ट्रपति को 1.50 लाख रुपये प्रति माह दिए जाते हैं.
लुधियाना पुलिस की अनोखी पहल, अब 10 बजे के बाद ट्रैवलिंग के लिए महिलाएं मंगा सकेंगी पुलिस की गाड़ी
Hyderabad Case: सांसद Ravi Kishan ने की दोषी को फांसी देने की मांग
Source: IOCL






















