गुजरात: 2002 के अक्षरधाम मंदिर हमले का आरोपी फारूक शेख गिरफ्तार
अक्षरधाम हमले मे वांटेड आरोपी मोहम्मद फारूक शेख को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. फारूक शेख साल 2002 में अक्षरधाम पर आतंकी हमले में वांटेड था.

नई दिल्ली: अक्षरधाम हमले मे वांटेड आरोपी मोहम्मद फारूक शेख को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. फारूक शेख साल 2002 में अक्षरधाम पर आतंकी हमले में वांटेड था. फारूक शेख पिछले 16 साल से दुबई में रहता था. वह परिवार को मिलने अहमदाबाद आय़ा था. यहीं अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने उसे एरपोर्ट से से गिरफ्तार कर लिया.
Gujarat: Accused Mohammed Farooq Shaikh in 2002 Akshardham Temple attack arrested by Ahmedabad Crime Branch from Ahmedabad Airport pic.twitter.com/R5NbGc3K0X
— ANI (@ANI) November 26, 2018
बता दें कि 24 सितंबर 2002 में गुजरात के गांधीनगर में स्थित अक्षरधाम मंदिर में स्वचालित हथियारों और ग्रेनेड से लैस आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया था. इस हमले में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. इस हमले में तीन कमांडो और एक कांस्टेबल शहीद हुए थे.
पोटा अदालत ने इस मामले में सभी आरोपियों को दोषी ठहराया था. इस मामले में अदालत ने तीन को मौत की सजा और एक तो उम्रकैद की सजा सुनाई थी. गुजरात हाई कोर्ट ने इस फैसले पर मुहर लगाई थी लेकिन 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने पहले पकड़े गए सभी 6 आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















