पत्रकार प्रशांत कनौजिया को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है आरोप?
पत्रकार प्रशांत कनौजिया को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कनौजिया पर आरोप है कि उनके सोशल मीडिया पोस्ट से सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकते हैं.

नई दिल्ली: फ्रीलांस पत्रकार प्रशांत कनौजिया को उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है. प्रशांत कनौजिया पर आरोप है कि उन्होंने राम मंदिर को लेकर विवादित टिप्पणी की है, जिससे सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है. प्रशांत कनौजिया को पहले भी उत्तर प्रदेश पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.
प्रशांत कनौजिया @PJkanojia पर सोशल मीडिया से सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के आरोप में लखनऊ में केस दर्ज हो गया है pic.twitter.com/GmZlSplhxN
— Pankaj Jha (@pankajjha_) August 18, 2020
तब उत्तर प्रदेश पुलिस ने हजरतगंज पुलिस स्टेशन में कनौजिया के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था.
कनौजिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक वीडियो के साथ व्यंगात्मक टिप्पणी की थी, जिसमें एक महिला ने कथित रूप से दावा किया था कि वह वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए लगातार मुख्यमंत्री के संपर्क में है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















