विदेश मंत्री एस जयशंकर के काफिले में जुड़ी बुलेटप्रूफ गाड़ी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
Operation Sindoor: विदेश मंत्री एस जयशंकर के काफिले में बुलेटप्रूफ गाड़ी जुड़ गई है. उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है.

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनके काफिले में एक बुलेटप्रूफ गाड़ी को शामिल किया गया है. विदेश मंत्री जयशंकर की ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका रही है. वे इसके पहले और इसके बाद लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग कर रहे थे. पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में कई जगह हमले की कोशिश की थी. मौजूदा हालात को देखते हुए एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाई गई है.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. भारत ने इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला लिया. अब भारत और पाकिस्तान के बीच काफी ज्यादा तनाव है, हालांकि अच्छी बात यह है कि दोनों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए एस जयशंकर के घर के बाहर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है और उन्हें एक बुलेटप्रूफ गाड़ी दी गई है.
एस जयशंकर की बुलेटप्रूफ कार में क्या-क्या होगा खास
विदेश मंत्री जयशंकर को मिलने वाली बुलेटप्रूफ कार सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम होगी. इस तरह की गाड़ी के कांच काफी ज्यादा मोटे होते हैं, जो कि लैमिनेटेड भी होते हैं. ये गोली को अंदर आने से रोकते हैं. अगर गाड़ी का टायर पंक्चर हो जाए तो यह 50 से ज्यादा किलोमीटर तक चलने में सक्षम होती है. यह हर तरह के हमले को ध्यान में रखकर डिजाइन की जाती है.
पिछले साल बढ़ाई गई थी एस जयशंकर की सुरक्षा
विदेश मंत्री जयशंकर की सुरक्षा पिछले साल अक्टूबर में बढ़ाई गई थी. उन्हें वाई से जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई. उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान तैनात होंगे. देश के और भी नेताओं को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना हाई अलर्ट पर है. बॉर्डर के साथ-साथ देश के अंदर में भी सुरक्षा का खास खयाल रखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें : India Pakistan Conflict: इशाक डार की गीदड़भभकी के बीच MEA ने दी पाकिस्तान को नई वॉर्निंग, 'जितनी जल्दी समझ जाए...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























