छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, इनामी नक्सली समेत पांच नक्सली गिरफ्तार
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि काडरों को कल शाम सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने बलेबेडा गांव के जंगल से पकड़ा. सुरक्षा बलों की यह टीम तलाशी अभियान पर थी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में पांच नक्सली गिरफ्तार किये गए हैं जिसमें एक लाख रूपये का इनामी एक स्वयंभू मिलीशिया कमांडर भी शामिल है. नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि काडरों को कल शाम सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने बलेबेडा गांव के जंगल से पकड़ा. सुरक्षा बलों की यह टीम तलाशी अभियान पर थी.
गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान स्वयंभू मिलीशिया कमांडर गुड्डू राम वाडे (29), चैनू राम वाडे (49), राजू मेतामी (44), मासिया राम (29) और महिला नक्सली जानो माहा (19) के तौर पर हुई है.
शुक्ला ने कहा कि ये पांचों उन नक्सलियों में कथित रूप से शामिल थे जिनसे इस साल चार जुलाई को बलेबेडा के जंगल में सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई थी. बता दें कि उस घटना में दो नक्सली मारे गए थे. इन पांचों नक्सलियों के पकड़े जाने को छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























