Ex MP Quit BJP: महाराष्ट्र में बीजेपी को झटका, पूर्व सांसद ने पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा
Bhaskar Patil Quit BJP: बीजेपी को झटका देकर कांग्रेस में शामिल हुए भास्कर पाटिल खतगांवकर ने सात साल पहले कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी.

Bhaskar Patil Quit BJP: नांदेड़ के पूर्व सांसद भास्कर पाटिल खतगांवकर ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गए. उनके अलावा पूर्व विधायक ओमप्रकाश पोकर्णा ने भी कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया.
भास्कर पाटिल ने सात साल पहले छोड़ी थी कांग्रेस
आज बीजेपी को झटका देकर कांग्रेस में शामिल हुए भास्कर पाटिल खतगांवकर ने सात साल पहले कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी. कांग्रेस का दामन थामने के बाद उन्होंने कहा कि वह पूर्व में महाराष्ट्र के मंत्री अशोक चव्हाण के विरोधी थे, लेकिन अब नहीं हैं.
पीएम मोदी को पसंद करने की बात कही
कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद भास्कर पाटिल ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को पसंद करते हैं, लेकिन ‘‘यदि हमारे कार्यकर्ताओं को न्याय चाहिए तो मुझे कांग्रेस में होने की जरूरत है.’’
I welcome senior leader, three-time MP, and former cabinet minister Bhaskarrao Patil Khatgaonkar’s decision to join @INCIndia. I am confident that the entry of such a towering mass leader will definitely strengthen the party in Nanded as well as in Marathwada. pic.twitter.com/Aly2dXoH9u
— Ashok Chavan (@AshokChavanINC) October 17, 2021
महाराष्ट्र सरकार में लोक निर्माण विभाग मंत्री अशोक चव्हाण ने खतगांवकर और पोकर्णा का पार्टी में स्वागत करते हुए ट्वीट किया कि उनकी मौजूदगी न सिर्फ नांदेड़ में, बल्कि पूरे मराठवाड़ा में कांग्रेस को मजबूत करेगी. अशोक चव्हान के मुताबिक ओम प्रकाश पोकर्णा के साथ भास्कर पाटिल के कई और समर्थकों ने भी कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है.
अब भोपाल में हिट एंड रन का मामला, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भीड़ में घुसी तेज रफ्तार कार
Source: IOCL





















