जल्द हो सकता है यूपी समेत 5 राज्यों में चुनाव का एलान, तैयारी अंतिम चरण में- सूत्र

नई दिल्ली: अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का एलान जल्द किया जा सकता है. चुनाव आयोग के उच्च सूत्रों के मुताबिक पांच राज्यों के चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है.
सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय से अर्धसैनिक बलों की तैनाती, मणिपुर के आंतरिक हालात और शांति पर विचार और बोर्ड की परीक्षाओं को तैयारी को लेकर बातचीत अपने अंतिम चरण में हैं. इन तीन अहम बिंदुओं पर विचार के बाद चुनाव की घोषणा की जा सकती है.
बता दें कि यूपी के साथ उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसमें यूपी को छोड़कर बाकी राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल मार्च में पूरा हो रहा हैं. उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने 15 मार्च 2012 को शपथ ली थी.
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा का कार्यकाल 27 मई तक है. इसका सीधा मतलब ये है कि इससे पहले चुनाव की पूरी प्रक्रिया पूरी होकर नई सरकार का गठन होना लाजमी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























