कोहरे की मार: दिल्ली आने जाने वाली 81 ट्रेनें लेट और 5 ट्रेनें रद्द, 13 विमान भी लेट

नई दिल्ली: दिल्ली समेत उत्तर भारत में कई जगहों पर कोहरा छाया है जिसने यातायात की रफ्तार को धीमा कर दिया है. कोहरे की वजह से दिल्ली आने जाने वाली 81 ट्रेनें और 13 विमान लेट हो गए हैं. खबर मिल रही है कि दिल्ली से चलने वाली 5 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रविवार को भी कोहरे की वजह से 12 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी थीं.
पंजाब के अमृतसर में भी घने कोहरे की वजह सड़क, रेल और हवाई यातायात काफी प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, अमृतसर के अलावा लुधियाना, पटियाला, जालंधर, अंबाला, कुरक्षेत्र, करनाल, पानीपत, फरीदाबाद और गुरग्राम सहित कई जगहों पर कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम है.
Punjab: Dense fog blankets Amritsar city pic.twitter.com/9RtgggR6ql
— ANI (@ANI_news) December 13, 2016
रेलवे के अलावा हवाई यातायात पर भी कोहरे का बुरा असर पड़ा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले 13 विमान लेट हो गए हैं. वहीं दो उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















