यूपी पुलिस की तर्ज पर दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई, रेप के आरोपी को एनकाउंटर के बाद किया गिरफ्तार
पुलिस की तरफ से 4 राउंड गोली चलाई गई जिसमें से एक गोली आरोपी के घुटने में लगी, जिसके बाद पुलिस ने अख़्तर को गिरफ्तार कर लिया.

दिल्ली पुलिस ने भी यूपी पुलिस की तर्ज पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने रेप के एक आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मोहम्मद अख्तर है, जिसके पैर में गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पुलिस से घिरने के बाद गोली चला दी. आरोपी की तरफ से 2 राउंड फायरिंग की गई, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चला दी.
पुलिस की तरफ से 4 राउंड गोली चलाई गई जिसमें से एक गोली आरोपी के घुटने में लगी, जिसके बाद पुलिस ने अख़्तर को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल 9 मार्च को बाहरी दिल्ली के प्रकाश विहार इलाके में घर के बाहर खेल रही एक 4 साल की बच्ची लापता हो गयी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू की, लेकिन अगले ही दिन इलाके में एक घर के पास बच्ची को बैठे देखकर पड़ोसी उसे घर लेकर पहुंचा.
बच्ची को कौन लेकर गया था, कहां लेकर गया था, किसी को कुछ पता नहीं चल पा रहा था. कुछ दिनों बाद जब बच्ची की तबीयत खराब हुई तब मेडिकल रिपोर्ट में बच्ची के साथ हुए रेप का पता चला. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी , लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिल रहा था. 17 मार्च को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक शख्स जिसने बच्ची के साथ बलात्कार किया है. वह हथियार के साथ बाहरी दिल्ली के इलाके में ही घूम रहा है, जिसके बाद पुलिस ने उसका पता लगाया और फिर एनकाउंटर के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कुबूल कर लिया है.
ये भी पढ़ें- पंजाब के CM भगवंत मान ने भ्रष्टाचार रोकने को लेकर लिया बड़ा फैसला, जारी करेंगे पर्सनल वॉट्सऐप नंबर
Ukraine Russia War: व्लादिमीर पुतिन की अपने ही लोगों को धमकी, बोले- देशद्रोहियों को कर देंगे ‘खत्म’
Source: IOCL






















