कोरोना की जेब पर मार: जानिए देशभर में कोरोना की RT-PCR जांच के लिए कहां देने पड़ते हैं कितने दाम
जून में दिल्ली सरकार ने कोरोना टेस्ट की कीमत 2400 रुपये की थी। उससे राजधानी में जांच के लिए 4500 रुपये चार्ज किए जाते थे। अभी तक यहां जांच की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जबकि, महाराष्ट्र में कोविड-19 जांच की कीमतों में पिछले सप्ताह कमी की है.

कोरोना संक्रमण के लगातार आ रहे नए मामलों के बीच सुप्रीम कोर्ट में कोविड-19 की RT-PCR टेस्ट की कीमत देशभर में एक समान करने के लिए याचिका लगाई गई है. सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए केन्द्र और राज्य सरकारों से जवाब मांगा है. देश में कोरोना के अब तक करीब 92 हजार मामले आ चुके हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्यों आर-टीपीसीआर की जांच दर में इस तरह की मांग क्यों गई है तो इसके लिए आइये जानते हैं किस राज्य में कितने पैसे टेस्ट के लिए चार्ज किए जा रहे हैं-
सबसे पहले बात करते हैं राजधानी दिल्ली की. यहां पर जून में दिल्ली सरकार ने कोरोना टेस्ट की कीमत 2400 रुपये की थी. उससे राजधानी में जांच के लिए 4500 रुपये चार्ज किए जाते थे. अभी तक यहां जांच की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जबकि, महाराष्ट्र में कोविड-19 जांच की कीमतों में पिछले सप्ताह कमी की है. जिसके बाद अब राज्य में जांच की कीमत 1000 रुपये से कम हो गई है.
ऐसा चौथी बार है जब महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 जांच की कीमत कम की. शुरुआत में यहां कोरोना जांच के लिए 4500 रुपये लिए जाते थे. लेकिन, अब आरटी-पीसीआर जांच की लैब में आकर जांच कराने वाले लोगों के लिए नई कीमत 980 रुपये, कोविड-19 केयर सेंटर, अस्पतालों या डिस्पेंसरी से सैंपल की जांच की कीमत 1400 रुपये और घर से नमूना एकत्र करने पर व्यक्ति को 1800 रुपये का भुगतान करना होगा.
इसी तरह, पश्चिम बंगाल सरकार ने अक्टूबर की शुरुआत में प्राइवेट लैब में कोरोना जांच की कीमत 2250 रुपये से घटाकर 1500 रुपये कर दी थी. जबकि, झारखंड सरकार ने आरटी-पीसीआर जांच की अधिकतम कीमत 1050 रुपये तय की है. वहीं, रैपिड एंटीजेन जांच की कीमत 500 रुपये निर्धारित की गई है.
बात अगर गुजरात की करें तो यहां पर सितंबर में आरटी-पीसीआर जांच की कीमतों में 1000 रुपये की कटौती की थी. इसके अनुसार, प्राइवेट लैब में जांच की कीमत अब 1500 रुपये हो गई है, जो पहले 2500 रुपये हुआ करती थी. वहीं, अगर घर से सैंपल लेना है तो उसके लिए व्यक्ति को 2000 रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है, जो पहले 3000 रुपये था.
कर्नाटक सरकार के 16 अक्तूबर को जारी एक आदेश में कोविड-19 जांच की कीमतों में कमी की गई है. इसके अनुसार सरकार से प्राइवेट लैब में आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 800 रुपये और खुद निजी लैब में जांच की कीमत 1200 रुपये निर्धारित हो गई है. वहीं, घर से सैंपल देकर निजी लैब में जांच की कीमत 1600 रुपये तय की गई है.
केरल की पी. विजयन सरकार ने आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 2100 रुपये कर दी है. इससे पहले यहां पर इसकी कीमत 2750 रुपये थी। जीनएक्सपर्ट जांच की कीमत 3000 रुपये से कम कर 2500 रुपये की गई है. ट्रूनॉट जांच की कीमत 2100 रुपये हो गई है जो पहले 3000 रुपये हुई करती थी. एंटीजन जांच की कीमत 625 थी, जो अभी भी वही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















