कोरोना वायरस:सरकार ने प्राइवेट लैब को 4500 रुपये के अंदर जांच करने की सिफारिश की
कोरोना वायरस के खतरे के बीच केंद्र सरकार ने प्राइवेट लैब से सिफारिश की है कि कोरोना वायरस की जांच 4500 रुपये के अंदर करें.

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शनिवार को प्राइवेट लैब को प्रत्येक कोविड-19 जांच के लिए अधिकतम कीमत 4500 रुपये तक रखने की सिफारिश की है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से कोविड-19 जांच के मद्देनजर प्राइवेट लैब के लिए जारी दिशानिर्देश के अनुसार, एनएबीएल प्रमाणित सभी निजी प्रयोगशालाओं को यह जांच करने की अनुमति दी जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार रात को यह अधिसूचित किया गया.
दिशानिर्देश के मुताबिक, राष्ट्रीय कार्य बल ने सिफारिश की है कि जांच के लिए अधिकतम 4500 रुपये तक ही वसूले जा सकते हैं. संदिग्ध मामले में स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए 1500 रुपये जबकि अतिरिक्त पुष्ट जांच के लिए तीन हजार रुपये लिए जा सकते हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि दिशानिर्देश का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब भारत में कुल 315 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. शुक्रवार शाम तक भारत में कुल 236 कोरोना के मरीज थे लेकिन अगले ही दिन यानी शनिवार को यह बढ़कर 315 हो गए.
ये भी पढ़ें
Janta Curfew के दौरान कैसा है देश का हाल, जानें इससे जुड़ी पांच बड़ी बातें भारत में कोरोना टेस्ट करने के लिए 6 लाख से ज्यादा किट हैं- आईसीएमआरSource: IOCL























