कांग्रेस नेता ने पार्टी की गोवा इकाई के प्रमुख को हटाने की मांग की

पणजी: गोवा में इस साल हुए चुनाव से पहले गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने की गलती को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने स्वीकार किया था. अब पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने पार्टी की गोवा इकाई के अध्यक्ष लुईजिन्हो फलेरिया को उनके पद से हटाए जाने की मांग की है.
कांग्रेस राज्य प्रवक्ता टराजानो डीमेलो ने आरोप लगाया है कि दिग्विजय सिंह का यह कहना कि गोवा फॉरवर्ड पार्टी के मेंटोर विजय सरदेसाई और कांग्रेस राज्य नेतृत्व के बीच विश्वास की कमी थी. यह बताने का विनम्र तरीका था कि कांग्रेस राज्य नेतृत्व और बीजेपी नेतृत्व के बीच सांठगांठ थी.
हाल ही में कई ट्वीट करते हुए दिग्विजय ने यह स्वीकार किया था कि गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के साथ चुनाव से पहले गठबंधन नहीं करना गलती थी.
डीमेलो ने कहा कि ऐसी स्थिति में राज्य कांग्रेस अध्यक्ष लुईजिन्हो फलेरिया को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
आपको बता दें कि चुनाव विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आई थी. लेकिन दूसरी पार्टियों के साथ जल्दी बात होने के चलते बीजेपी राज्य में सरकार बनाने में कामयाब रही.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























