चुनावी मूड में दिल्ली सरकार, केजरीवाल ने पूरी कैबिनेट को जनता के बीच उतारा
इससे सरकार को जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याएं जानने में मदद मिलेगी और ऐसी समस्याओं का समाधान तत्काल प्रभाव से किया जा सकेगा. सभी मंत्री अस्पतालों, स्कूलों, क्लीनिक और लोगों के रोजमर्रा जीवन से जुड़े अन्य दफ्तरों में होने वाले कामकाज का भी जायजा लेंगे.

नई दिल्ली: दिल्ली में अगले साल शुरुआती महीनों में ही विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित पूरी आम आदमी पार्टी चुनावी मूड में आ गई है. चुनाव से पहले दिल्ली सरकार की ओर से निर्णय लिया गया है कि सभी मंत्री जनता के समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे. सभी मंत्री अस्पतालों, स्कूलों, क्लीनिक और लोगों के रोजमर्रा जीवन से जुड़े अन्य दफ्तरों में होने वाले कामकाज का भी जायजा लेंगे. इससे सरकार को जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याएं जानने में मदद मिलेगी और ऐसी समस्याओं का समाधान तत्काल प्रभाव से किया जा सकेगा.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पदयात्राएं और जनसंपर्क कर रहे हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री अपनी विधानसभा सीट नई दिल्ली में भी स्थानीय लोगों से जनसपंर्क कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न विभागों के चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने और लोगों की समस्याओं को जानने व उनका समाधान करने के लिए अपने दौरे जारी रखेंगे.
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को सात स्कूलों (1 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और 6 का निर्माण कार्य चल रहा है) का निरीक्षण किया. उप-मुख्यमंत्री भी शहर के विभिन्न हिस्सों में अपने दौरे जारी रखेंगे ताकि लोगों की समस्याओं को समझकर उनका समाधान किया जा सकेगा. मनीष सिसोदिया सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ियों और सिग्नेचर ब्रिज जैसे अनेक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण करते रहेंगे.
कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन अस्पतालों,मोहल्ला क्लीनिक्स, सड़कों, पीडब्ल्यूडी और सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण के कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ बिजली, हेल्थकेयर और लोगों के रोजमर्रा जीवन से जुड़ी अन्य सेवाओं से संबंधित कामकाज का जायजा लेंगे. मंत्री गोपाल राय भी मंगलवार से जनता के बीच रहेंगे. वह अपने विभागों से संबंधित विभिन्न योजनाओं और कदमों का जायजा लेंगे. इसके अलावा गोपाल राय दिल्ली में न्यूनतम वेतन लागू करने को लेकर भी विभिन्न हिस्सों का दौरा किया करेंगे. वह विभिन्न संस्थानों में औचक निरीक्षण करके ये पता करेंगे कि वहां काम करने वालों न्यूनतम वेतन मिल रहा है या नहीं. पिछले कई मामलों में न्यूनतम वेतन लागू न होने के मामले सामने आ चुके हैं.
कैलाश गहलोत ट्रांसपोर्ट अथॉरिटीज, सब-रजिस्ट्रार ऑफिसेस,एसडीएम ऑफिसेस इत्यादि के औचक निरीक्षण करके पता लगाएंगे कि इन दफ्तरों में जनता के कामकाज ठीक तरह से हो रहे हैं या नहीं हो रहे हैं. मंत्री राजेंद्र पाल गौतम समाज कल्याण विभाग से जुड़े विभिन्न दफ्तरों में जाकर देखेंगे कि वहां सहूलियत से जनता का काम हो रहा है या जनता को कोई दिक्कत आ रही है. इसके अलावा वह अपने विभाग की तरफ से चलाए जा रहे विभिन्न सेंटर्स का भी औचक निरीक्षण करेंगे. वह अपने विभाग की तरफ से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लोगों से फीडबैक भी हासिल करेंगे ताकि इन्हें और बेहतर किया जा सके.
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन मंगलवार से पीडीएस की दुकानों का औचक निरीक्षण करेंगे ताकि ये पता लगाया जा सके कि ये दुकानें ठीक से चल रही हैं या नहीं चल रही हैं. पीडीएस दुकानों के निरीक्षण के दौरान वह जनता से बातचीत करके यह भी जानेंगे कि लोगों को इन सुविधाओं को प्राप्त करने में कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है. इसके अलावा, वह विभिन्न कंस्ट्रक्शन साइट्स का भी निरीक्षण करेंगे और देखेंगे कि वहां पर्यावरण संबंधी मानकों का उल्लंघन तो नहीं हो रहा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















