कर्नाटक के CM कुमारस्वामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, सूखे से निपटने के लिए मांगा फंड
बैठक में कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने मोदी को सूचित किया कि बारिश 45 प्रतिशत कम होने से राज्य इस साल भी सूखे की स्थिति का सामना कर रहा है.

नई दिल्लीः कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और सूखे से प्रभावित राज्य के लिये केंद्रीय सहायता की मांग की. राज्य में बारिश सामान्य से 45 प्रतिशत कम होने से सूखे की स्थिति उत्पन्न हुई है.
लोकसभा चुनावों से पहले राज्य सरकार ने केंद्र को दिये अपने ज्ञापन में सूखे से प्रभावित किसानों को रबी मौसम में राहत उपलब्ध कराने के लिये 2,064 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की मांग की थी.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि मरनेगा के तहत लंबित कोष के जल्द से जल्द जारी हो. इसके अलावा उन्होंने कृषि कर्ज माफी योजना को लागू करने में राज्य सरकार की सफलता भी बताई.
बैठक में कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने मोदी को सूचित किया कि बारिश 45 प्रतिशत कम होने से राज्य इस साल भी सूखे की स्थिति का सामना कर रहा है. बयान में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से इस स्थिति में आगे बढ़कर राज्य की मदद का अनुरोध किया.’’
कुमारस्वामी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) योजना के तहत 1,500 करोड़ रुपये लंबित होने का मुद्दा उठाया और केंद्र से जल्द से जल्द राशि जारी करने का आग्रह किया. कर्नाटक ने 30 जिलों के 156 तालुकाओं में सूखे की स्थिति की घोषणा की है.
बंगाल में करीब 1000 डॉक्टरों का इस्तीफा, ममता के सामने रखी ये बड़ी शर्त, मुश्किल में मरीज
Source: IOCL





















