छत्तीसगढ़ में बची सिर्फ 3 दिन के लिए वैक्सीन, सीएम बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर एक करोड़ कोविड वैक्सीन की मांग की है. साथ ही शिकायत करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ को जरूरत के मुताबिक कोविड वैक्सीन की डोज नहीं मिल रही हैं.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द एक करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराने की अपील की है. छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक जुलाई महीने में वैक्सीनेशन ड्राइव चलाने के लिए कम से कम एक करोड़ वैक्सीन डोज की जररूरत है. इसके लिए सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से पत्र लिखकर अपील की है कि राज्य को जल्द ही वैक्सीन डोज मुहैया कराई जाएं.
सिर्फ 3 दिनों की वैक्सीन बचीं- सीएम बघेल
भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की कमी की बात भी लिखी है. पत्र में लिखा गया है कि छत्तीसगढ़ में सिर्फ तीन दिनों के लिए कोविड डोज बची हैं. पत्र के मुताबिक राज्य में सिर्फ कोविड वैक्सीन की 9,98,810 खुराक ही बची हैं. जिनसे सिर्फ तीन दिनों का ही अभियान चलाया जा सकता है. साथ ही चिट्ठी में पीएम मोदी से शिकायत भी की गई है कि छत्तीसगढ़ को जरूरत के मुताबिक संख्या में कोविड वैक्सीन की डोज मुहैया नहीं कराई जा रही हैं. साथ ही मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि छत्तीसगढ़ को टीके उपलब्ध कराने को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को तत्काल निर्देश दें.
तेजी से चल रही है वैक्सीनेशन ड्राइव- सीएम बघेल
राज्य के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम बघेल के प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन ड्राइव तेजी से चल रही है. प्रदेश में अब तक 100 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली खुराक और 91 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर को पहली डोज दी जा चुकी है. इनमें से 71 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स को और 70 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें-
बंगाल में सुनियोजित साजिश के तहत हई हिंसा, जांच कमेटी ने गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट
Source: IOCL























