एयर स्ट्राइक: चीन के विदेश मंत्री से मिली सुषमा स्वराज, उठाया पुलवामा आतंकी हमले का मामला
सुषमा स्वराज की चीन की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब एक दिन पहले ही भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले में कई आतंकियों को ढेर कर दिया था.

नई दिल्लीः विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रूस और चीन के साथ होने वाले विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए चीन पहुंची. चीन पहुंचने के बाद सुषमा स्वराज ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की है. इस दौरान पुलवामा हमले का मुद्दा उठाया. सुषमा स्वराज ने कहा, ''पुलवामा हमले में जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है जो कि पाकिस्तान की धरती से संचालित हो रहा है.''
विदेश मंत्री ने कहा, ''मैं ऐसे वक्त में चीन आई हूं जब भारत में शोक और गुस्से का माहौल है. यह जम्मू-कश्मीर में हमारे सुरक्षा बलों के खिलाफ सबसे भीषण हमला है.'' उन्होंने कहा, ''यह हमला पाकिस्तान स्थित और समर्थिक संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने किया है.''
सुषमा स्वराज की चीन की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब एक दिन पहले ही भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले में कई आतंकियों को ढेर कर दिया था. चीन पाकिस्तान का करीबी दोस्त रहा है. स्वराज रूस और चीन के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी कर सकती हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, ''एजेंडे पर आतंकवाद निरोध है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रूस, भारत और चीन (आरआईसी) के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए चीन के वुझेन रवाना हो गईं. त्रिपक्षीय बैठक में हिस्सा लेने के साथ ही विदेश मंत्री रूस और चीनी विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगी.''
China: EAM Sushma Swaraj and her Chinese counterpart Wang Yi in Wuzhen. She will attend 16th Foreign Ministers Meeting of Russia-India-China (RIC) here. She will also hold bilateral discussions with Russian Foreign Minister Sergey Lavrov, besides the Chinese Foreign Minister. pic.twitter.com/PFSN24xkDC
— ANI (@ANI) 27 February 2019
रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की बुधवार को होने वाली इस बैठक में हवाई हमले के अलावा पुलवामा आतंकवादी हमला, पाकिस्तान स्थित जैश ए मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित करने का मुद्दा प्रमुख रूप से उठने की उम्मीद है.
एयर स्ट्राइक के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को अमेरिकी, चीनी, सिंगापुर, बांग्लादेशी और अफगानिस्तानी विदेश मंत्रियों से बात की. बातचीत के दौरान उन्हें पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी प्रशिक्षण अड्डों पर हुए हमले के बारे में जानकारी दी.
एयर स्ट्राइक: फाइव स्टार रिजॉर्ट जैसा था जैश का कैंप, 20 प्वाइंट में जानें अब तक के हर एक अपडेट्स
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो से फोन पर की गई बातचीत में स्वराज ने उन्हें हमले के पीछे का कारण समझाया और बताया कि खासतौर पर निशाना जेईएम का अड्डा था. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से भी बात की और उन्हें ''एहतियात के तौर पर आत्मरक्षा में किए गए असैनिक हमलों'' के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि स्वराज ने हमले को लेकर सिंगापुर, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अपने समकक्षों से भी बात की. सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा, विदेश सचिव विजय गोखले ने अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, ब्रिटेन समेत सभी अहम देशों के राजदूतों को भी जानकारी दी है.
भागवत बोले- वायुसेना की एयर स्ट्राइक से पुलवामा के शहीदों की 13वीं का श्राद्ध अच्छे से हुआ
जैश के 325 आतंकवादी ढेर । सुमित अवस्थी Tonight का फुलएपिसोड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















