एक नजर: मोदी सरकार के सबसे बड़े हाईवे डेवलेपमेंट प्लान 'भारतमाला' की खास बातें
इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए मोदी सरकार ने बहुत बड़ा एलान किया है. सरकार अगले 5 साल में 83 हजार किलोमीटर सड़क बनाएगी. इस मेगा प्रोजेक्ट को सरकार ने 'भारतमाला प्रोजेक्ट' का नाम दिया है.

नई दिल्ली: देश की अर्थव्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री अपने पूरे अमले के साथ आए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रेजेंटेशन और आंकड़ों के जरिए बताया गया कि देश की अर्थव्यवस्था पर देश की तस्वीर शानदार है.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही सरकार ने सबसे बड़ा हाईवे प्रोजेक्ट भारतमाला भी लॉन्च किया. इस योजना के तहत करीब 7 लाख करोड़ खर्च करके अगले पांच सालों में सरकार 83 हजार किलोमीटर सड़कें बनाएगी.
भारतमाला प्रोजेक्ट के पहले चरण में 34,800 किलोमीटर सड़कें बनाने की योजना है. इसके तहत बॉर्डर एरिया, तटीय इलाकों को भी सड़कों से जोड़ने की योजना है. सरकार का दावा है कि भारतमाला प्रोजेक्ट से आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार में भी इजाफा होगा. 10 हजार किलोमीटर रोड बनने पर 4 करोड़ दिनों का रोजगार पैदा होगा.Impetus to road construction. #NewIndiaTakeOff pic.twitter.com/DNIWjWDtdG
— PMO India (@PMOIndia) October 24, 2017
BharatMala- connecting India like never before. #NewIndiaTakeOff pic.twitter.com/s81ikUOHiO — PMO India (@PMOIndia) October 24, 2017
भारतमाला प्रोजेक्ट का 70% खर्चा सरकार वहन करेगी जबकि बाकी का 30 % निजी निवेश से आएगा. कल इस योजना का औपचारिक एलान सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























