CAA Notification Highlights: 'अब खुली हवा में सांस ले सकेंगे पाकिस्तानी हिंदू', CAA लागू होने पर बोले पूर्व PAK क्रिकेटर दानिश कनेरिया
CAA Notification Highlights: लोकसभा चुनावों में कुछ ही वक्त बचा है, चुनाव आयोग इसकी पूरी तैयारी कर चुका है. इस बीच देश में सीएए लागू हो गया है, इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है.

Background
CAA Notification Highlights: देश में लोकसभा चुनावों के ऐलान में कुछ ही वक्त बचा है, इस बीच देश में सीएए लागू कर दिया गया है. आज (11 मार्च 2024) से देश में CAA लागू हो हो गया है. कई केंद्रीय मंत्री और गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कई बार कह चुके थे कि देश में सीएए जल्द लागू किया जाएगा.
सीएए संसद से पास किया जा चुका है, जिसमें भारत से जुड़े 3 पड़ोसी देशों के मुस्लिमों को छोड़कर अल्पसंख्यकों को भारत आने पर नागरिकता देने का प्रावधान है. CAA के चलते विपक्षी दलों ने चुनावों के दौरान ध्रुवीकरण की आशंका जताई है. हालांकि चुनावी विश्लेषक ये दावा कर रहे हैं कि सीएए लागू किए जाने से बीजेपी का कोर वोटर मजबूत होगा. इसका सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल और असम में देखने को मिलेगा.
सीएए क्या है?
- सीएए का उद्देश्य पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी या ईसाई समुदाय के प्रवासियों को नागरिकता प्रदान करना (जिन्होंने 31.12.2014 को या उससे पहले भारत में प्रवेश किया था)
- विधेयक भारत में किसी भी अल्पसंख्यक के खिलाफ नहीं है और प्रत्येक भारतीय नागरिक के अधिकारों को समान रूप से संरक्षित किया जाएगा
लोकसभा / राज्यसभा में कब CAA हुआ पास?
- लोकसभा ने 9 दिसंबर, 2019 को विधेयक पारित किया
- राज्यसभा ने इसे 11 दिसंबर, 2019 को पारित किया
- राष्ट्रपति की सहमति 12 दिसंबर, 2019 को प्रदान की गई
- 12 दिसंबर 2019 को CAA अधिसूचित किया गया
- 10 जनवरी 2020 से CAA कानून लागू
- जनवरी 2024 - गृह मंत्रालय को नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 के नियमों को तैयार करने के लिए लोकसभा में अधीनस्थ कानून पर संसदीय समिति से एक और विस्तार मिला था
नागरिकता संशोधन कानून का विरोध
- दिसंबर 2019 से CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था
- यह मार्च 2020 तक जारी रहा (कोविड महामारी)
- सबसे ज्यादा विरोध मुस्लिम समुदाय की ओर से देखा गया
- प्रमुख विरोध प्रदर्शन असम, जामिया मिलिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, शाहीन बाग, पश्चिम बंगाल, यूपी, कर्नाटक में देखे गए
- हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान 60 से अधिक लोग मारे गए
- लगभग 200 लोग घायल हुए
- देश भर में 3000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया
CAA Notification Live: कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव बोले- 'पहले होनी चाहिए देशभर में चर्चा'
सीएए की अधिसूचना जारी होने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने कहा, "ये ऐसे मुद्दे हैं जिन पर देश भर में चर्चा होनी चाहिए और फिर निर्णय लेना चाहिए. आपको बात करनी चाहिए, इसे स्वीकार्य बनाना चाहिए और फिर लागू करना चाहिए."
CAA Notification Live: दिल्ली में पाकिस्तानी शरणार्थियों ने मनाया सीएए लागू होने का जश्न
दिल्ली के मजनूं का टीला में रहने वाले पाकिस्तानी शरणार्थियों ने केंद्र सरकार की ओर से नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी करने पर जश्न मनाया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























