एक्सप्लोरर
BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेने चीन पहुंचे पीएम मोदी
डोकलाम सीमा विवाद के समाधान के बाद मोदी और जिनपिंग की मुलाकात पर सबकी नजर रहेगी. इस विवाद के कारण दोनों देशों की सेनाएं दो महीने तक आमने-सामने रहीं.

शियामेन : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने रविवार को चीन के दक्षिण पूर्वी शहर शियामेन पहुंचे. मोदी तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे.
डोकलाम सीमा विवाद के समाधान के बाद मोदी और जिनपिंग की मुलाकात पर सबकी नजर रहेगी. इस विवाद के कारण दोनों देशों की सेनाएं दो महीने तक आमने-सामने रहीं. चीन के सहायक विदेश मंत्री कोंग शुआनु व चीन के भारत में राजदूत लुओ झाओहुई ने मोदी का स्वागत किया. मोदी शाम के समय जब शियामेन पहुंचे तो उस समय यहां बारिश हो रही थी. मोदी विंधम ग्रैंड होटल पहुंचे, जहां 50 स्थानीय लोग उनके स्वागत के लिए मौजूद थे. इस साल दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी द्विपक्षीय बैठक होगी. पिछली बैठक शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी. दोनों नेताओं की अनौपचारिक बैठक डोकलाम संकट के बीच जुलाई में जर्मनी में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान भी हुई थी. इसके अतिरिक्त मोदी के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन व ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर से मुलाकात की भी संभावना है. इस शिखर सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा भी भाग ले रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स
Source: IOCL





















