BJP की वेबसाईट हैक, पीएम मोदी का मीम शेयर करके लिखे अपशब्द
बीजेपी की तरफ से वेबसाइट हैक होने पर बयान आया है. पार्टी ने कहा है कि 15 से 20 मिनट में वेबसाइट को रिस्टोर कर लिया जाएगा. फिलहाल वेबसाईट खोलने पर ‘EROR’ दिख रहा है.

नई दिल्ली: बीजेपी की वेबसाईट हैक हो गई है. हैकर ने वेबसाईट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक मीम शेयर करके कई अपशब्द भी लिखे हैं. बीजेपी ने कहा है कि वेबसाईट को कुछ देर बाद ठीक कर लिया जाएगा. इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस के नेशनल सोशल मीडिया कन्वीनर ने लिखा है कि जो वेबसाइट की रक्षा नहीं कर सकते, देश की क्या करेंगे.
कांग्रेस सोशल मीडिया सेल की हेड ने ली चुटकी
बीजेपी की वेबसाईट हैक होने के बाद कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल की हेड दिव्या स्पंदना ने भी चुटकी ली है. दिव्या स्पंदना ने ट्विटर पर लिखा है, ‘’भाई और बहनों अगर आपने अभी बीजेपी की वेबसाइट नहीं देख रहे हैं तो आप कुछ मिस कर रहे हैं.’’
Bhaiya aur Bhehno if you’re not looking at the BJP website right now- you’re missing out
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) March 5, 2019
वहीं, बीजेपी की तरफ से वेबसाइट हैक होने पर बयान आया है. पार्टी ने कहा है कि 15 से 20 मिनट में वेबसाइट को रिस्टोर कर लिया जाएगा. फिलहाल वेबसाईट खोलने पर ‘EROR’ दिख रहा है.

यह भी पढ़ें-
अपनो को अपनाओ: जब कुंभ की भीड़ में पोते ने छोड़ा पिता का हाथ, आंखे नम कर देगा ये VIDEO
लोकसभा चुनाव: दिल्ली में AAP और कांग्रेस क्यों करना चाहती है गठबंधन? समझें वोट प्रतिशत का गणित
दिल्ली: मोदी को हराने साथ-साथ आएंगे राहुल-केजरीवाल, 3-3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस-AAP- सूत्र
लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को जीत का पूरा भरोसा, कहा- ‘चिंता न करें 2019 के बाद भी रहूंगा’
वीडियो देखें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















