राहुल गांधी PM मोदी को तुरंत गले लगाते हैं, लेकिन IT ऑफिसर से दूर भागते हैं: स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाए जाने पर कहा कि वे पीएम मोदी को गले लगाने में आगे रहते हैं लेकिन इनकम टैक्स ऑफिसर को देखकर मीलों दूर भाग खड़े होते हैं.

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरी पार्टी में भ्रष्टाचार जड़ जमाये हैं. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाए जाने पर कहा कि वे पीएम मोदी को गले लगाने में आगे रहते हैं लेकिन इनकम टैक्स ऑफिसर को देखकर मीलों दूर भाग खड़े होते हैं.
राहुल गांधी ने इसी साल अविश्वास प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करने के बाद लोकसभा में उनके पास जाकर गले लगाया था.
Why is it that Mr. Rahul Gandhi who is too quick to hug Prime Minister, would run a mile away when it comes to an Income Tax officer: Smt @smritiirani https://t.co/b3UP2ZRGja pic.twitter.com/fjBxq187dT
— BJP (@BJP4India) September 11, 2018
ईरानी ने कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी के साल 2011-2012 के कर आकलन को दोबारा खोले जाने के आयकर (आईटी) विभाग के फैसले के खिलाफ उनकी याचिकाओं से पता चलता है कि कांग्रेस में ‘‘गहरे तक भ्रष्टाचार जड़ जमाये’’ है. एक दिन पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से संबंधित एक मामले में राहुल-सोनिया के कर आकलन को दोबारा खोले जाने को चुनौती देने वाली उनकी याचिकाओं को खारिज कर दिया था.
नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया और राहुल गांधी को बड़ा झटका, कोर्ट का टैक्स नोटिस पर रोक लगाने से इंकार
ऑस्कर फर्नांडीस समेत कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की याचिकाओं के खारिज होने से अब वर्ष 2011-12 कर आकलन के लिये उनके रिकॉर्ड की दोबारा जांच-पड़ताल के संदर्भ में आयकर विभाग के लिये रास्ता तैयार हुआ है. जस्टिस एस रविन्द्र भट और न्यायमूर्ति ए के चावला की पीठ ने कल कहा, ‘‘याचिकाएं खारिज की जाती हैं.’’
कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस ने आयकर विभाग की नोटिस पर कहा कि भारत बंद के कारण नरेंद्र मोदी सरकार 'सकते में' है और 'व्यक्तिगत प्रतिशोध के तहत कार्रवाई कर रही है. सुरजेवाला ने कहा, "चार राज्यों और 2019 के आम चुनाव में आसन्न हार का सामना करते हुए, मोदी जी ने आयकर विभाग को निर्देश दिया है कि कांग्रेस नेतृतत्व के रिटर्न को आठ साल बाद दोबारा खोले."
उन्होंने कहा, "तथ्य यह है कि इन आईटी रिटर्न्स की पहले ही जांच हो चुकी है और कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है. इस संबंध में नोटिस भी जारी किया गया था." पार्टी ने कहा कि उसे इस पर बेहद गर्व है कि उसने नेशनल हेराल्ड और नवजीवन को 90 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















