'हम बिहार में बना रहे सरकार', चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले ही कांग्रेस का बड़ा दावा, जानें पहली प्रतिक्रिया
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि बिहार में गठबंधन की सरकार बनेगी.

चुनाव आयोग बिहार विधानसभा 2025 की तारीखों का सोमवार (6 अक्टूबर) को ऐलान करेगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा से ठीक पहले कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है. उसने कहा है कि इस बार बिहार में इंडिया गठबंधन की ही सरकार बनेगी. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष रहा तो बिहार में गठबंधन की जीत कोई नहीं रोक सकता.
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने 'एएनआई' से बात करते हुए कहा, ''हमें पूरा भरोसा है कि अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष रहा और चुनाव भी निष्पक्ष तरीके से हुआ तो बिहार में इंडिया गठबंधन की ही सरकार बनेगी.''
कांग्रेस सांसद ने चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर उठाया सवाल
मणिकम टैगोर ने कहा, ''हमें पता है कि चुनाव आयोग ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है, वे भाजपा के संगठन की तरह काम कर रहे हैं. आज 6 अक्टूबर है और आज चुनाव आयोग चुनाव की घोषणा करेगा, इसके ठीक दो दिन पहले प्रधानमंत्री बिहार के युवाओं के लिए योजनाओं की घोषणा करते हैं, उसके दो दिन पहले महिलाओं के लिए 10 हजार रुपये की घोषणा करते हैं, इसलिए इस हफ्ते उन्होंने चुनाव आयोग की घोषणा इस तरह से तय की है कि उससे पहले सरकार ये सब घोषणा कर सके.''
#WATCH | Delhi: On ECI to announce Bihar Assembly elections schedule today, Congress MP Manickam Tagore says, "...INDIA alliance is very confident that if a fair election happens, if the election commission is fair, we are going to form the government in Bihar."
— ANI (@ANI) October 6, 2025
"We all know… pic.twitter.com/JwHSliKfSS
चुनावा को लेकर जदयू ने क्या दी प्रतिक्रिया
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि हमारी पार्टी ने एक चरण में चुनाव कराने का आग्रह किया है. चुनाव आयोग जो कराए, हम लोग तैयार हैं. वैसे चुनाव में मुख्य मुद्दा क्या है, यह मुख्य विषय है. बिहार के लोग अब पीछे लौटकर नहीं जाना चाहते हैं. नीतीश कुमार पर जनता का विश्वास है.
Source: IOCL























