बंगाल BJP चीफ का ममता पर हमला, कहा- डोनाल्ड ट्रंप की तरह है ‘तानाशाही’ रवैया
पिछले साल जो बाइडेन के सामने राष्ट्रपति चुनाव में करारी शिकस्त खाने वाले राष्ट्रपति ट्रंप को पिछले हफ्ते यूएस कैपिटल में हमले के लिए भीड़ को उकसाने के आरोप में दुनियाभर में भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा का चुनाव होने में भले ही अभी कुछ महीने बचे हो लेकिन यहां के नेताओं के बीच जुबानी जंग चरम पर है. वे लगातार एक दूसरे पर निशान साधकर एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. उनका यह हमला दिनोंदिन और तेज होता जा रहा है. सोमवार को पश्चिम बंगाल बीजेपी चीफ ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमेशा ‘तानाशाही व्यवहार’ दिखाया है, जिसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ तुलना किया जा सकता है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने उनका हवाला दिया, जिसमें दिलीप घोष कह रहे हैं- "वह (ममता बनर्जी) ने हमेशा ट्रंप की तरफ अड़ियल व्यवहार दिखाया है, एक तानाशाही रवैया जिन्हें लोकतंत्र में विश्वास नहीं है." पिछले साल जो बाइडेन के सामने राष्ट्रपति चुनाव में करारी शिकस्त खाने वाले राष्ट्रपति ट्रंप को पिछले हफ्ते यूएस कैपिटल में हमले के लिए भीड़ को उकसाने के आरोप में दुनियाभर में भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
डोनाल्ड ट्रंप को कई मौकों पर अपना दोस्त बताने वाले पीएम मोदी ने यूएस कैपिटल पर हुए हमले की आलोचना की. पिछले हफ्ते उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- "लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अवैध प्रदर्शन के जरिए विकृत नहीं किया जा सकता है." घोष ने तृणमूल कांग्रेस से छोड़कर जा रहे सीनियर नेताओं को लेकर भी ममता बनर्जी पर हमला बोला. उन्होंने कहा- "उनके पार्टी में खुद ही लोकतंत्र नहीं है. लोक छोड़कर जा रहे हैं. राज्य में ना कोई लोकतंत्र है और ना ही कानून और व्यवस्था."