एक्सप्लोरर
रामदेव ने कहा- नेहरू, इंदिरा के वंशजों ने योग का सम्मान नहीं किया, इसलिए कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई
योग दिवस से एक दिन पहले योग गुरु बाबा रामदेव ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने योग को सम्मान नहीं दिया इसलिए सत्ता से बाहर हो गई.

मुंबई: योग गुरू रामदेव ने बुधवार को राहुल गांधी और कांग्रेस पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने लोगों से छिपकर योग किया लेकिन उनके वंशजों ने इसे सम्मान नहीं दिया और इसलिए सत्ता उनसे दूर चली गई. रामदेव ने कहा कि जो लोग योग करते हैं ‘‘भगवान सीधा उन्हें अपना आशीर्वाद देते है.’’ रामदेव ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर ‘‘बड़े काम’’ किये जाएंगे. योगगुरू 21 जून को महाराष्ट्र के नांदेड़ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस भी भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो लोगों के बीच में जाकर योग करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी केन्द्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक योग करते हैं. रामदेव ने कहा, ‘‘इस वजह से इसे गौरव प्राप्त हुआ है. इससे पहले इंदिरा जी और नेहरू जी लुक छिप कर योग करते थे.’’ राहुल गांधी का बिना नाम लिए उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उनकी (नेहरू गांधी परिवार की) बाद की पीढियों ने योग को सम्मान नहीं दिया. इसलिए उनके राजयोग में भी थोड़ा सा गड़बड़ हो गया.’’ आप छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे 2 विधायक, पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर की अयोग्य ठहराने की मांग
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
आईपीएल 2026
Source: IOCL






















