अवैध घुसपैठियों से लेकर अपराधियों के गैंग पर हो कड़ा एक्शन! दिल्ली सरकार को अमित शाह ने दिए निर्देश
Amit Shah Security Review Meeting: गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली की डबल इंजन सरकार पीएम मोदी की अपेक्षाओं के अनुरूप विकसित दिल्ली–सुरक्षित दिल्ली के लिए दोगुनी गति से काम करेगी.

Amit Shah Security Meeting: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार (28 फरवरी, 2025) को एक अहम बैठक की. इसमें दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, गृह विभाग के मंत्री आशीष सूद, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. बैठ में उन्होंने लॉ एंड आर्डर की सिचुएशन जानी और अवैध घुसपैठिओं से लेकर अपराधियों के गैंग पर एक्शन लेने के आदेश दिए.
गृहमंत्री और दिल्ली की मुख्यमंत्री के बीच हुई अहम बैठक में गृह मंत्रालय की ओर से बड़ा फैसला लिया गया. कंस्ट्रक्शन के मामलों में अब दिल्ली पुलिस की परमिशन नहीं लेनी होगी. अवैध घुसपैठियों और रोहिंग्याओं के मामले में कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए. साथ ही सघन जांच अभियान चलाया जाने को कहा गया.
‘अवैध घुसपैठिओं को घुसाने वालों पर हो कड़ा एक्शन’
गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली की डबल इंजन सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपेक्षाओं के अनुरूप विकसित दिल्ली–सुरक्षित दिल्ली के लिए दोगुनी तेजी से काम करेगी. उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के देश में घुसने से लेकर उनके डॉक्यूमेंट बनवाने और यहां रहने में मदद करने वाले पूरे नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.
अमित शाह का सख्त रुख
गृह मंत्री ने कहा कि अवैध घुसपैठियों का मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ा है और इसमें पूरी सख्ती के साथ काम हो और इन्हें चिन्हित कर डिपोर्ट किया जाए. लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिस थानों और सब-डिविज़न्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
अमित शाह ने ये भी कहा कि दिल्ली में Interstate gangs को रुथलेस अप्रोच के साथ खत्म करना दिल्ली पुलिस की प्राथमिकता हो. नार्कोटिक्स के मामलों में टॉप टू बॉटम और बॉटम टू टॉप अप्रोच के साथ काम करें और इसके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करें.
गृह मंत्री ने निर्देश दिए कि दिल्ली में कंस्ट्रक्शन से संबंधित मामलों में दिल्ली पुलिस की परमिशन की जरुरत नहीं होगी. 2020 दिल्ली दंगों के मामलों के त्वरित निपटान के लिए दिल्ली सरकार विशेष अभियोजक नियुक्त करे जिससे इन मामलों का जल्द निपटान हो सके.
'जाम लगने वाली जगहों को मार्क किया जाए'
गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस अतिरिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू करे. डीसीपी स्तर के अधिकारी थाने लेवल पर जाकर जन-सुनवाई कैंप लगाएं और जनता की समस्याओं का निराकरण करें. जेजे क्लस्टर्स में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा की दृष्टी से नई सुरक्षा समितियां बनाई जाएं. दिल्ली पुलिस रोजाना जाम लगने वाले स्थानों को चिन्हित करे और दिल्ली पुलिस कमिश्नर व मुख्य सचिव बैठक कर इसका त्वरित हल निकालें, जिससे जनता को राहत मिल सके. जलभराव के स्थानों को चिन्हित कर इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार ‘मॉनसून एक्शन प्लान’ बनाए.
ये भी पढ़ें: सारी फाइलें फेंक दूंगा! सुनवाई के दौरान अचानक क्यों भड़क गए SC के जस्टिस, बोले- हम भी हाई कोर्ट में रह चुके हैं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























