भारत का सच्चा मित्र कौन अमेरिका या रूस? जानें
भारत-पाकिस्तान तनाव (India Pakistan Tension) के बाद हमारा सच्चा मित्र कौन है, अमेरिका या रूस? भारत के पुराने युद्ध और ज्योतिषीय योगों के आधार पर जानते हैं.

भारत (India) की अंतरराष्ट्रीय रणनीति सदैव बहुस्तरीय रही है. अमेरिका और रूस, दोनों ही महाशक्तियों ने समय-समय पर भारत के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित किए. लेकिन जब संकट आया, तब कौन खड़ा रहा? इसका ऐतिहासिक युद्ध और ज्योतिषीय ग्रह की गणना से पता लगाते हैं.
इसके लिए सबसे पहले इतिहास के पन्नों के पलटते हैं. 1971 का भारत-पाक युद्ध (India Pak War). सभी जानते हैं कि 1971 की लड़ाई भारत के इतिहास में एक निर्णायक मोड़ साबित हुई.
रूस (Russia) ने भारत के साथ सैन्य संधि की और संयुक्त राष्ट्र में भी भारत का समर्थन किया. अमेरिका (USA) ने उल्टा पाकिस्तान की ओर झुकाव दिखाया और अपने युद्धपोत USS Enterprise को भेजा. जो साफ दिखाता है कि रूस भारत के साथ वास्तविक रूप से खड़ा था, जबकि अमेरिका (United States) केवल कूटनीतिक चालों में उलझा रहा था और अपने हितों को साध रहा था.
कारगिल युद्ध (1999)
कारगिल युद्ध (Kargil War) को ऑपरेशन विजय भी कहा जाता है. 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच ये युद्ध लड़ा गया था, जो जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले में लड़ा गया था. यहां पाक सेना और आतंकवादियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ कर नियंत्रण रेखा एलओसी (LOC) के पार कुछ क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया था.
इस युद्ध में अमेरिका ने पहली बार पाकिस्तान (Pakistan) को सीधे तौर पर फटकार लगाई. लेकिन फिर भी वह समर्थन केवल राजनयिक दबाव तक सीमित रहा. इसके विपरीत, रूस ने भारत को हथियार, महत्वपूर्ण जानकारी और रणनीतिक सहयोग प्रदान किया.
यानि ये दो घटनाएं ये दर्शाती हैं कि ऐतिहासिक रूप से रूस का साथ भारत के लिए हर मोर्चे पर स्पष्ट और ठोस रहा है. अब ज्योतिष की दृष्टि से भी समझते हैं-
भारत की कुंडली से खुलता है गहरा राज?
भारत की कुंडली (India Kundli) वृषभ लग्न की है. ज्योतिष ग्रंथों के अनुसार वृषभ राशि जो काल पुरुष की कुंडली में वृषभ राशि का स्वामी शुक्र है. ज्योतिष की मानें तो कूटनीति और जिओ पॉलिटिक्स (Geopolitics) में शुक्र ग्रह स्थिरता, दीर्घकालिक संबंध और सौम्यता को प्राथमिकता देता है.
रूस की कुंडली क्या कहती है?
रूस की कुंडली (Russia Kundli) बुध प्रधान है. रूस की कुंडली 12 जून 1990 की समय 1 बजकर 41 मिनट की मॉस्को की है. रूस का जन्म कन्या लग्न में हुआ. ज्योतिष के अनुसार भारत की कुंडली वृषभ लग्न की है जिसका स्वामी शुक्र है. बुध ग्रह के साथ शुक्र की मित्रता है. बुध ग्रह भावना और गहरे संबंधों को दर्शाता है. ग्रहों के अनुसार यह एक मजबूत और स्थायी संबंध की ओर संकेत करता है.

अमेरिका की कुंडली में कौन से राज छिपे हैं!
अब बात करते हैं अमेरिका की कुंडली (America Kundli) की जो वृश्चिक लग्न की बनती है. जिसका स्वामी मंगल है. अमेरिका का जन्म 4 जुलाई 1776 का है. ज्योतिष में शुक्र और मंगल को तटस्थ माना गया है, यानि कि ये न तो शत्रु हैं और न ही मित्र. ऐसे संबंध अक्सर व्यावसायिक और लाभ-केन्द्रित माने जाते हैं.
बृहद्पाराशर होरा शास्त्र के इस श्लोक 'शत्रु शुक्रमङ्गलौ' में मंगल और शुक्र को परस्पर शत्रु (inimical) बताया गया है. वर्तमान में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump Kundli) हैं और इनकी कुंडली सिंह लग्न की मानी जाती है. सिंह लग्न का स्वामी सूर्य होता है. ज्योतिष में शुक्र और सूर्य आपस में शत्रु बताए गए हैं.
भारत-अमेरिका संबंध
अमेरिका के साथ भारत के संबंध (India USA Relations) समय के साथ सुधरे हैं. लेकिन व्यापार, रक्षा सौदे, और चीन के बढ़ते प्रभाव के कारण ये सशर्त रहे हैं. वहीं रूस ने भारत को हमेशा भरोसेमंद सहयोगी माना है चाहे वह ब्रह्मोस मिसाइल हो, S-400 डिफेंस सिस्टम या रणनीतिक ऊर्जा साझेदारी.
नीति और शास्त्र को भी जान लें
'मित्रं यः प्रतिकूलाय कार्याय च सुदुर्जनः. स्नेहं यः संप्रदायैव हितं न विचिन्तयेत्॥'
नीति शास्त्र के इस श्लोक का अर्थ है कि सच्चा मित्र वह नहीं जो केवल स्नेह दिखाए, बल्कि वह है जो आपके अच्छे-बुरे कार्य में साथ दे.
Source: IOCL






















