अमरनाथ यात्रा: 8403 श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, जम्मू से तीसरा जत्था रवाना
4,823 श्रद्धालुओं के तीसरे जत्थे में 3,759 पुरूष, 936 महिलाएं और 128 साधु और साध्वी शामिल हैं. यात्रा को सफल और सुगम बनाने के लिये बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई हैं.

जम्मू: अमरनाथ यात्रा के लिये 4,823 श्रद्धालुओं का तीसरा जत्था मंगलवार को जम्मू से रवाना हो गया. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में 3,880 की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा में सोमवार शाम तक 8,403 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में 36 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग और गांदेरबल जिला में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से होकर गुजरने वाली यात्रा के लिये देश भर से अब तक डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है. यह यात्रा 46 दिन तक चलेगी.
4,823 श्रद्धालुओं के तीसरे जत्थे में 3,759 पुरूष, 936 महिलाएं और 128 साधु और साध्वी शामिल हैं. ये सभी भगवती नगर आधार शिविर से 223 वाहनों के बेड़े में तड़के करीब साढ़े तीन बजे पहलगाम और बालटाल के लिये रवाना हुए, जिनके आगे-पीछे निगरानी के लिये केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वाहन भी चल रहे थे.
अधिकारियों ने बताया कि बालटाल और पहलगाम मार्गों से यात्रा सोमवार को शुरू हुई जो 15 अगस्त को सम्पन्न होगी. यात्रा को सफल और सुगम बनाने के लिये बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई हैं.
PNB घोटाला: भगोड़े नीरव मोदी को बड़ा झटका, सिंगापुर में 44 करोड़ रुपये होंगे जब्त
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























