एक्सप्लोरर
दिल्ली में पिछले साल की तुलना में इस बार बेहतर रह सकती है हवा की क्वालिटी
इस साल दिल्ली में दिवाली की क्वालिटी पिछले साल की तुलना में बेहतर रह सकती है. पिछले साल दिवाली पर वातावरण को खराब करने वाले तत्वों की मात्रा खतरनाक स्तर पर पंहुच गई थी. केंद्रीय एजेंसी सफर ने ये बात कही है.

Demo Pic
नई दिल्ली : इस साल दिल्ली में दिवाली की क्वालिटी पिछले साल की तुलना में बेहतर रह सकती है. पिछले साल दिवाली पर वातावरण को खराब करने वाले तत्वों की मात्रा खतरनाक स्तर पर पंहुच गई थी. केंद्रीय एजेंसी 'सफर' ने ये बात कही है. सफर के मुताबिक यह अध्ययन मौसम की मौजूदा कंडीशंस को देखकर लिया गया है. जिसमें नीचे से ऊपर की ओर बहती हवा के प्रवाह को भी ध्यान में रखा गया है. इस स्थिति में पराली जलाने से हुई प्रदूषित हवा दिल्ली में बड़े पैमाने पर नहीं आ पाती है. अनुमान के अनुसार अगर पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी कम भी पटाखे छोड़े जाते हैं तब भी हवा की गुणवत्ता सूची (एक्यूआई) 'काफी खराब' बनी रहेगी लेकिन अगर पिछले साल जितने ही पटाखे छोड़े गए तो हवा की हालत गंभीर स्थिति में पहुंच सकती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















