18th December History: आज ही के दिन पश्चिम बंगाल में आसमान से हुई थी हथियारों की 'बारिश', सचिन ने पाक के खिलाफ खेला था पहला वनडे मैच
Trending News: 18 दिसंबर कई बड़ी घटनाओं का गवाह है. आज ही के दिन महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था.

Historical Events on 18th December: आज 18 दिसंबर है. यह तारीख इतिहास के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. इस दिन के नाम कई ऐतिहासिक पल और घटनाएं दर्ज हैं. इनमें से कुछ ऐसी घटनाएं हैं जिन्होंने किसी न किसी देश का मान बढ़ाया है. भारत के लिहाज से देखें तो यह और खास हो जाता है. खासकर क्रिकेट के दिवानों के लिए.
दरअसल, आज ही के दिन दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था. इसके अलावा देश और दुनिया के लिए कई और ऐसी ऐतिहासिक घटनाएं 18 दिसंबर के दिन हुईं, जिन्हें भुलाना नामुमकिन है. आइए नजर डालते हैं ऐसी ही प्रमुख घटनाओं पर.
18 दिसंबर की ऐतिहासिक घटनाएं
- 1398 : आज ही के दिन आमिर तिमूर ने सुलतान नुसरत शाह से दिल्ली की गद्दी छीन ली थी.
- 1865 : अमेरिका के विदेश मंत्री की घोषणा के अनुसार, संविधान में 13वें संशोधन के जरिए देश में दास प्रथा को आधिकारिक रूप से गैरकानूनी घोषित किया गया था.
- 1946 : मशहूर फिल्म निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग का जन्म 18 दिसंबर को ही हुआ था.
- 1960 : आज ही कि दिन नई दिल्ली में राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्घाटन किया गया था.
- 1963 : अमेरिका के विश्वविख्यात अभिनेता ब्रैड पिट का जन्म हुआ था. पिट को ढेरों गैर परंपरागत किरदारों को पर्दे पर साकार करने के लिए जाना जाता है.
- 1989 : सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला मैच पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेला था.
- 1995 : अज्ञात विमान ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में हथियारों का जखीरा गिराया था.
- 1997 : किम दाए जुंग दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति चुने गए थे. वह देश के इतिहास में इस पद पर पहुंचने वाले विपक्ष के पहले नेता थे.
- 2014 : रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3 को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया था.
- 2017 : राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में बड़ी सफलता अर्जित करते हुए भारत ने 30 में से 29 गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था.
- 2019 : तिहाड़ जेल प्रशासन ने निर्भया मामले के दोषियों को सात दिनों के अंदर दया याचिका दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया था.
- 2019 : अंग्रेजी में कथेतर गद्य लेखन के लिए कांग्रेस नेता शशि थरूर को और हिन्दी के लिए नंदकिशोर आचार्य को साहित्य अकादमी पुरस्कार की घोषणा.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















