मौसम अपडेट: जानिए होली तक कैसा रहेगा दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों का हाल
मौसम अपडेट: जानिए होली तक दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों का हाल

नई दिल्ली: दो दिनों की बारिश ने एक बार फिर ठंड की वापसी करा दी है. बारिश से उत्तर भारत समेत दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का पारा गिर गया है. जिसके कारण लोग गर्म कपड़े और कंबल निकालने पर मजबूर हो गए. मौसम विभाग के मुताबिक अभी होली तक लोगों को फिलहाल ठंड से निजात नहीं मिलेगी. आसमान में काले बादल छाए रहेंगे. तापमान में गिरावट देखी जाएगी. बारिश की फुहार के साथ ठंड हवा एक बार फिर ठंड का एहसास कराएगी.
शुक्रवार और शनिवार को जमकर हुई बारिश ने मौसम का पारा गिरा दिया है. इस दौरान सफदरजंग इलाके में 20.4 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गई. जबकि पालम विहार इलाके में 15.3, लोधी रोड इलाके में 20.6 मिलिमीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया.
मौसम में अचानक आए बदलाव से उसका असर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर देखने को मिला. फ्लाइट के उतरने और उड़ने में लोगों ने देरी की शिकायत की. बारिश ने दिल्ली की सड़कों को भी बेहाल कर दिया. जगह-जगह सड़कों पर बारिश का पानी आ जाने से यात्री परेशान रहे.
दो दिनों के बेमौसम बरसात से मौसम के तापमान में गिरावट दर्ज किया गया. शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस था जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा. शनिवार को भी सुबह तापमान में पहले दिन की तरह बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में आसमान में काले बादलों का बसेरा रहेगा. 10 मार्च तक रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा है कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के साथ तूफानी चक्रवात का असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में देखा जाएगा. जिसके कारण मैदानी क्षेत्रों में बारिश तो पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के आसार बने रहेंगे.
Bihar: मुजफ्फपुर सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, 3 घायल
Yes Bank Crisis : देशभर मेंं यस बैंक के बाहर लंबी लाइनें, 50 हजार भी नहीं निकाल पा रहे हैं लोग

