'दयाबेन' के रूप में सीरियल में वापसी करेंगी दिशा वकानी, शो के निर्माता ने की पुष्टि
दिलचस्प बात है कि दिशा के शो से ब्रेक लेने के बाद माना जा रहा था कि शो की टीआरपी गिर सकती है, पर शो की टीआरपी पर इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला है.

मशहूर टीवी शो 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में 'दयाबेन' की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर है. उम्मीद की जा रही थी कि 'दयाबेन' उर्फ दिशा वकानी मां बनने के बाद मार्च में शो की शूटिंग दोबारा शुरू कर सकती हैं. लेकिन 30 नवंबर 2017 को बेबी ब्वॉय को जन्म देने वाली दिशा अपने बच्चे के साथ ही टाइम स्पेंड करने में बिजी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स को इस बात की उम्मीद थी कि दिशा मार्च में मेटरनिटी लीव खत्म होने के बाद शो के लिए शूटिंग शुरू करेंगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बीच में ऐसी भी खबरें आईं कि दिशा की रिप्लेसमेंट के लिए निर्माताओं ने नया चेहरा ढूंढ़ना शुरू कर दिया है. मगर अब खुद शो के निर्माता असित मोदी ने ही खुलासा किया है कि दिशा नवरात्रि के दौरान शो में वापसी करेंगी.
शो के निर्माता असित मोदी ने मशहूर अखबार से बात करते हुए पुष्टि की कि दिशा अगले महीने से वापसी कर रही हैं.
मोदी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “हम सकारात्मक हैं कि दिशा शो पर 'दयाबने' के रूप में वापसी करेंगी. इसमें एक महीने का समय लग सकता है. बार-बार, हम उन्हें शो में वापस आने के लिए कह रहे हैं. हालांकि, वह तैयार नहीं थीं और उन्होंने हमें बताया कि वह अपनी छोटी को कैसे छोड़ कर शूटिंग के लिए आ सकती हैं? लेकिन अब, वह एक वापसी करने का मन बना चुकी है.”
दिलचस्प बात है कि दिशा के शो से ब्रेक लेने के बाद माना जा रहा था कि शो की टीआरपी गिर सकती है, पर शो की टीआरपी पर इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला है.
दिशा वकानी 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में साल 2008 से ही 'दयाबेन' का किरदार निभा रही हैं. शो में 'दयाबेन' मशहूर किरदार 'जेठालाल' की पत्नी हैं और 'टप्पू' की मां.''
बात अगर उनकी निजी जिंदगी के बारे में करें तो दिशा वकानी ने मुंबई के चार्टर्ड एकाउंटेंट से साल 2015 में शादी की थी. दिशा वकानी ने 30 नंवबर 2017 को बेबी गर्ल को जन्म दिया.
Source: IOCL





















