सेना की जानकारियां हासिल करने के लिए चला रखा था एक्सचेंज, 7 गिरफ्तार
आंध्र प्रदेश पुलिस ने विजयवाड़ा में छापा मार कर एक VoIP (वॉइस इंटरनेट प्रोटोकॉल) एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया है.

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश पुलिस ने विजयवाड़ा में छापा मार कर एक VoIP (वॉइस इंटरनेट प्रोटोकॉल) एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 7 लागों को गिरफ्तार किया है और साथ ही कई सिमकार्ड व डिवाइस जब्त किए हैं. पुलिस ने बताया कि इसका इस्तेमाल पाकिस्तान के लिए जासूसी में हो रहा था.
जम्मू कश्मीर स्थित मिलिट्री इंटेलीजेंस की सूचना पर पुलिस ने ये छापा मारा था. दरअसल कुछ दिन पहले मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट को पता चला था कि इस एक्सचेंज से सैन्य सूचनाएं बटोरने के लिए कॉल की जा रही हैं.
सेना की सूचना के बाद पुलिस ने पड़ताल की और उन लोगों की पहचान की जो इस एक्सचेंज को चला रहे थे. पुलिस कार्रवाई में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 6 सिमबॉक्स, अवैध तरीके से हासिल किए गए 230 सिमकार्ड और लैपटॉप समेत कई उपकरण बरामद किए गए हैं.
पुलिस को पता चला है कि तेलंगाना, आंध्र और कर्नाटक में ये नेटवर्क फैला हुआ था.

क्या है simbox एक्सचेंज? इसके सहारे आसानी से विदेश में बैठा कोई व्यक्ति अपना फोन नंबर जाहिर किये बिना भारत में कॉल कर सकता है. SIMBOX के जरिये रुट होने पर कॉल पाने वाले व्यक्ति को अपने फोन पर भारतीय नम्बर ही नज़र आता है. यानि यह पता नहीं लग पाता कि उसको कॉल करने वाला व्यक्ति विदेश से कॉल कर रहा है. इस तकनीक का लाभ उठा कर पाकिस्तान में बैठे इंटेलीजेंस ऑपरेटिव भारतीय सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को कॉल कर सूचनाएं हासिल करने की कोशिश करते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















