VIDEO: लैंबॉर्गिनी की जबरदस्त टक्कर से हवा में उछली कार, एक की मौत

नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर कल एक जबरदस्त हादसा हुआ. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. एक लैंबॉर्गिनी ने कार ने इको को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इको कई बार हवा में पलटी. मरने वाला शख्स इको ही चला रहा था.
कहा जा रहा था कि स्विफ्ट डिजायर ने आगे निकलने के चक्कर में अचानक अपनी लेन बदल ली. इससे स्विफ्ट के पीछे चल रही लैंबॉर्गिनी का संतुलन बिगड़ गया और वह अपने साथ चल रही इको कार से टकरा गई.
खबरों के मुताबिक, मारुति इको के ड्राइवर का नाम अरशद अहमद बताया जा रहा है जो पूर्वी दिल्ली के मंडावली का रहने वाला था. हादसे के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. लैंबॉर्गिनी का ड्राइवर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
यहां देखें पूरा वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















