पत्नी के साथ प्रेम संबंध, ट्रैक्टर मालिक ने ड्राइवर की आंख में डाला तेजाब
ट्रैक्टर चालक की कई सहयोगियों के साथ मिलकर बुरी तरह पिटाई की और उसके बाद उसकी दोनों आंखों में तेजाब डाल दिया

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना के बरौनी फ्लैग इलाके में एक व्यक्ति पर आरोप लगा है कि उसने अपनी पत्नी के प्रेम संबंध को लेकर अपने एक ट्रैक्टर चालक की कई सहयोगियों के साथ मिलकर बुरी तरह पिटाई की और उसके बाद उसकी दोनों आंखों में तेजाब डाल दिया.
तेघड़ा पुलिस उपाधीक्षक बी के सिंह ने बताया कि पीड़ित का नाम गौतम कुमार चौधरी (30) है. जो पड़ोसी समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना के अंदर ओरिया गांव का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि गौतम बरौनी फ्लैग इलाके के निवासी दयाराम सिंह के यहां बतौर ट्रैक्टर ड्राइवर की नौकरी करता था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गौतम का दयाराम की पत्नी के साथ प्रेम संबंध था. पिछली छह फरवरी को दयाराम की पत्नी गौतम के साथ फरार हो गई जिसके बाद दयाराम ने अपनी पत्नी के अपहरण की प्राथमिकी तेघड़ा थाने में दर्ज कराई जिसमें गौतम को आरोपी बनाया गया था. उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को दयाराम की पत्नी तेघड़ा थाने पहुंची और पुलिस के समक्ष बयान दिया. तेघड़ा थाने की पुलिस ने महिला का बयान कोर्ट में भी दर्ज कराया. फिर कोर्ट के आदेश पर महिला को उसके पति के घर भेज दिया गया.
अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम को दयाराम के भाई पंकज सिंह ने गौतम को फोन करके बताया कि महिला ने पुलिस के समक्ष कहा है कि वह अब गौतम के साथ ही रहेगी. फिर गौतम को तेघड़ा थाने बुलाया और कहा महिला को अपने साथ ले जाए.
उन्होंने बताया कि गौतम ने अपने गांव से एक बोलेरो किराए पर लेकर तेघड़ा थाने के लिए रवाना हुआ. हालांकि थाने से करीब एक किलोमीटर पहले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर दयाराम के भाई पंकज, चचेरे भाई कुंदन सिंह, मनीष सिंह, प्रवीण कुमार उर्फ छोटू समेत पहले से घात लगाए बैठे थे. इस बीच करीब दो दर्जन लोगों ने उसकी गाड़ी को रोककर उसे बोलेरो से खींचकर अपने स्कॉर्पियो वाहन में बिठा लिया.
सिंह ने बताया कि ये लोग गौतम को अपने साथ लेकर पिपरा चौक स्थित रौशन सिंह के लाइन होटल पहुंचे. जहां उसकी बुरी तरह पिटाई करने के बाद मनीष ने गौतम के दोनों आंखों में सीरिंज से तेजाब डाल दिया. उन्होंने बताया कि तेजाब डाले जाने से जख्मी गौतम के चिल्लाने पर उसे एक वाहन में भगवानपुर थाना ले गए. फिर थाना के निकट बनवारीपुर स्थित हनुमान चौक पर सड़क किनारे एक खड्डे में फेंककर चले गए.
सिंह ने बताया कि गौतम किसी तरह खड्डे से निकलकर सड़क पर पहुंचा. फिर उसने शोर मचाया जिसके बाद मार्ग से गुजर रहे एक वाहन चालक ने शुक्रवार की रात उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने बताया कि इस मामले में गौतम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों में से एक को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ किया जा रहा है.
Source: IOCL






















