अपने पिता से बेहद नफरत करता था राहुल माटा: पुलिस
मर्चेंट नेवी से बर्खास्त 37 साल का शख्स राहुल माटा अपने पिता से बेहद नफरत करता था. पुलिस के मुताबिक राहुल ने एक महिला से शादी कर ली थी, जो दो बच्चों की मां थी और एक वह एक तलाकशुदा महिला थी.

नई दिल्ली: दिल्ली के मधु विहार इलाके में एक सनकी बेटे ने पहले अपने पिता को चाकू मार कर हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मर्चेंट नेवी से बर्खास्त 37 साल का शख्स राहुल माटा अपने पिता से बेहद नफरत करता था. पुलिस के मुताबिक राहुल ने एक महिला से शादी कर ली थी, जो दो बच्चों की मां थी और एक वह एक तलाकशुदा महिला थी.
इस शादी के बाद राहुल के पिता ने उस महिला को अपना मानने से इंकार कर दिया था. पुलिस ने बताया कि राहुल माटा ने अपने पिता आरपी माटा की कथित तौर पर हत्या कर दी थी और मामले में दखल देने वाले पड़ोसी पर भी हमला कर दिया था.
सनक: दो मिनट में पिता को मारे 36 चाकू, बोला- अगर मां होती तो उसे भी मार देता
जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह पड़ोसी के घर में घुस गया और दरवाजे को अंदर से बंद करके गैस चालू कर दी थी. जब पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो उसने माचिस की तीली जला दी, जिस वजह से विस्फोट हो गया जिसमें 11 पुलिस कर्मी जख्मी हो गए. राहुल को उसके हाथ में चोटें आईं थीं.
पुलिस ने कहा कि पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने पिता से बेहद नफरत करता था जिन्होंने दो बच्चों की मां जो एक तलाकशुदा महिला थी से शादी करने पर उसे अपना मानने से मना कर दिया था. पुलिस के अनुसार राहुल को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























