अंतरराष्ट्रीय गिरोह से हो सकते हैं आठ बच्चियों की हत्या के आरोपी के संबंध
पाकिस्तान के अधिकारियों ने आठ बच्चियों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति और अंतरराष्ट्रीय गिरोह के बीच संबंध का पता लगाने के लिए जांच शुरू की है.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अधिकारियों ने आठ बच्चियों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति और अंतरराष्ट्रीय गिरोह के बीच संबंध का पता लगाने के लिए जांच शुरू की है. सात वर्षीय बच्ची की रेप के बाद हत्या की घटना के संबंध में कुछ दिन पहले ही संदिग्ध मोहम्मद इमरान को गिरफ्तार किया गया था.
इस महीने की शुरुआत में कसूर में सात वर्षीय जैनब अंसारी की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. उसका शव कचरे में मिला था. पत्रकार शाहिद मसूद ने अपने टीवी कार्यक्रम में दावा किया था कि इमरान के 37 बैंक खाते हैं और वह उस गिरोह का हिस्सा हो सकता है जो अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को बच्चों के वीडियो भेजता है.
इसके बाद पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ने आज इस बाबत जांचकर्ताओं से रिपोर्ट मांगी. गौरतलब है कि जैनब की हत्या के बाद पूरी दुनिया में गुस्सा दिखाई दिया था. एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था जिसमें एक टीवी एंकर अपनी बच्ची को लेकर स्टुडियो आई थीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















