नर्स मौत मामला: एम्स ने सीनियर डॉक्टर को किया बर्खास्त, तीन के खिलाफ कार्रवाई

नई दिल्ली: एम्स ने एक गर्भवती नर्स की मौत के सिलसिले में सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर को बर्खास्तऔर तीन अन्य के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. एम्स के उप निदेशक वी श्रीनिवास ने बताया कि सीनियर रेजीडेंट (एनेस्थेसियोलॉजी) को जानबूझ कर अनुपस्थित रहने का दोषी पाया गया और वह करीब एक घंटे देर से ऑपरेशन थियेटर में पहुंचे.
जांच समिति के नतीजों में डॉक्टरों के लापरवाही का जिक्र
श्रीनिवास ने बताया, ‘‘उनकी अनुपस्थिति के चलते नर्स को सामान्य एनेस्थीसिया (बेहोशी की दवा) दिए बगैर सीजेरियन सेक्शन की प्रक्रिया की गई.’’ उन्होंने ने बताया कि उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है. एक उच्च स्तरीय जांच समिति के नतीजों पर कार्रवाई की गई जिसने डॉक्टरों की ओर से कार्यप्रणाली में चूक और लापरवाही का जिक्र किया है. संस्थान द्वारा जारी बयान के मुताबिक एम्स के निदेशक का एक नाराजगी ज्ञापन सीनियर रेजीडेंट, प्रसूतिरोग को जारी किया जायेगा. इसका मतलब है कि वह तीन साल की अवधि पूरी होने के बाद एम्स में रोजगार के लिए योग्य नहीं होंगे.
यह भी पढ़ें: भोपाल: दिनदहाड़े चलती बस में शख्स की चाकू मार कर हत्या, बदमाश फरार
इमरजेंसी ऑपरेशन के लिए उपस्थि नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस
बयान में कहा गया है, ‘‘अब्सेट्रिक्स और प्रसूतिरोग के रेजीडेंट के दबाव में आकर ऑपरेशन थियेटर छोड़ने को लेकर जूनियर रेजीडेंट, एनेस्थेसियोलॉजी को एक चेतावनी जारी की जाएगी.’’ इसमें कहा गया है कि सूचना के बावजूद इमरजेंसी ऑपरेशन के लिए उपस्थित नहीं होने को लेकर कंसलटेंट को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. इसके अलावा एनेस्थेसियोलॉजी विभागाध्यक्ष को मातृत्व ओटी में चौबीसों घंटे सीनियर रेजीडेंट की मौजूदगी सुनिश्चित करने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें: झंकझोर देगी ये तस्वीर, बेटी के शव को मोपेड पर ले जाने को मजबूर हुआ पिता
28 सल की नर्स की सीजेरियन सेक्शन के जरिए बच्चे को जन्म देने के कारण मौत
बयान में आईसीयू, वार्ड और आपात सेवाओं की निगरानी और निरीक्षण के लिए एनेस्थेसियोलॉजी के कंसलटेंट की अस्पताल परिसर में उपस्थिति भी सुनिश्चित करने को कहा गया है. गौरतलब है कि एम्स की 28 वर्षीय नर्स राजबीर कौर की सीजेरियन सेक्शन के जरिए बच्चे को जन्म देने के दौरान चार फरवरी को मौत हो गई थी. कौर को सर्जरी के दौरान दिल का दौरा पड़ा था.
यह भी पढ़ें: मेट्रो के सामने कूदी महिला, ट्रेन के धक्के से उछल कर चली गई पटरी से दूर
जांच तक दो जूनियर डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया
श्रीनिवास ने बताया, ‘‘एम्स के निदेशक ने रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का फैसला करने के लिए दो दौर की बैठक की. जांच समिति ने रिपोर्ट को अंतिम रूप देने से पहले घटना में शामिल सभी डॉक्टरों से पूछताछ की. नर्स की मौत के बाद एम्स ने अब्सेट्रिक्स एवं प्रसूतिरोग विभाग के तीन सीनियर रेजीडेंट और एनेस्थेसिया विभाग के दो जूनियर रेजीडेंट को जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया था.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु: तीन साल की बच्ची के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया
Source: IOCL






















