मालवीय नगर में गोली मारकर दिन-दहाड़े 15 लाख की हुई लूट
दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में दिन-दहाड़े की लूट की घटना सामने आई है. एक शख्स पैसे जमा करने बैंक जा रहा था और उसे रोक कर बैंक के बाहर ही 15 लाख की लूट की गई.

नई दिल्लीः दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में दिन-दहाड़े की लूट की घटना सामने आई है. एक शख्स पैसे जमा करने बैंक जा रहा था जिसे रोक कर बैंक के बाहर ही 15 लाख की लूट की गई. लूट के दौरान लुटेरे ने शख्स पर गोली चलाई. इस घटना का सीसी टीवी वीडियो सामने आया है.
इस शख्स का नाम कमलजीत सेठी बताया जा रहा है. जो पेशे से बिजनेसमैन है. दरअसल शख्स गाड़ी से बैंक में कैश जमा करने के लिए आया था. इसी दौरान बदमाशों ने उससे बैग लूटा जिसमें 15 लाख रुपये थे और कमलजीत को गोली मारी. शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इस लूट के दौरान एक ऑटो ड्राइवर ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसे भी मारकर घायल दिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















