पिता ने कहा जीते जी नहीं दूंगा फ्लैट, बेटे ने पत्नी और बेटी समेत खा लिया जहर
विक्की के पाप ने बताया कि 24 तारीख को यही हुआ था वह मुझसे फ्लैट के लिए लड़ रहा था कि मेरे नाम से फ्लैट कर दो तो मैंने उसे बोला कि मैं यहां फ्लैट तुम्हें जीते जी नहीं दे सकता हूं. मेरे मरने मैं बाद में तेरे नाम कर दूंगा. इसके बाद विक्की ने कहा आज नहीं दोगे तो मैं जहर खाकर जान दे दूंगा.

दिल्ली: साउथ दिल्ली के गोविंदपुरी थाना इलाके में बीते 24 मार्च को मार्च शनिवार के दिन एक दिन दहलाने वाली घटना सामने आई. इसमें 35 वर्षीय विक्की नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी और अपनी 7 साल की बेटी के साथ सुसाइड कर लिया. घटना वाले दिन विक्की का अपने घरवालों से प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा हुआ था और फिर उसने परिवार के साथ जहर खाकर जान दे दिया.
मिली जानकारी के अनुसार विक्की का अपने पिता से प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा हुआ था. वह अपने पापा से अपने घर का फर्स्ट फ्लोर मांग रहा था लेकिन उसके पापा ने कहा कि मैं जीते जी तुमको यह फ्लोर नहीं दूंगा. रहने के लिए तू ही उसी फ्लोर पर रह रहा है मैं जब मरूंगा तो तुम्हें फ्लेट देकर जाऊंगा, लेकिन उसने कहा कि नहीं आज ही हमें फ्लैट चाहिए नहीं तो मैं अपनी जान दे दूंगा. फिर वह अपने कमरे में गया और वहां अपनी पत्नी और बेटी समेत जहर खाकर जान दे दिया. वारदात के समय उसका इकलौता बेटा कीर्तन में गया था इसलिए वह बच गया.
विक्की को दो बच्चे थे एक बेटी और एक बेटा जिसमें से रांची 7 साल की मौत हो गई लेकिन उसका बेटा जिसकी उम्र 4 साल है वह अभी जिंदा है और अपने दादा-दादी के साथ है. उसके दादा का कहना है कि अब इसकी परवरिश हम करेंगे. विक्की के बारे में उसके पिता का कहना है कि वह बार-बार किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करता रहता था. एक साल पहले पुलिस कमिश्नर को कंप्लेन भी किया था.
विक्की के पाप ने बताया कि 24 तारीख को यही हुआ था वह मुझसे फ्लैट के लिए लड़ रहा था कि मेरे नाम से फ्लैट कर दो तो मैंने उसे बोला कि मैं यहां फ्लैट तुम्हें जीते जी नहीं दे सकता हूं. मेरे मरने मैं बाद में तेरे नाम कर दूंगा. इसके बाद विक्की ने कहा आज नहीं दोगे तो मैं जहर खाकर जान दे दूंगा. जब विक्की ने धमकी दी तो पिता ने तुरंत पुलिस को कॉल कर दिया कि मेरे बेटे ने मरने की धमकी दी है. लेकिन पुलिस काफी देर बाद आई तब तक पता कि उसने जहर खा लिया है. सभी को ओखला अस्पताल में ले गए जहां मृत घोषित किए दिया.
इस मामले की पुष्टि करते हुए जिले के डीसीपी ने बताया कि 24 मार्च को एक पीसीआर कॉल मिली थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि वहां पर 5 मंजिला मकान है जिसके फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाले एक पति-पत्नी और उनकी 6 साल की बेटी ने जहर खा कर हॉस्पिटल में एडमिट हुए है, बाद में पता लगा की तीनों की मौत हो चुकी है, इस पूरे मामले कि जांच में पाया गया कि मृतक विक्क़ी का अपने पिता से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























