प्यार की पेशकश से किया इनकार, नाराज लड़के ने लड़की के साथ खुद को लगाई आग

तिरुवनन्तपुरम : केरल के कोट्टायम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के एक मेडिकल संस्थान में पढ़ने वाली एक लड़की के इनकार से नाराज एक लड़के ने उसपर और खुद पर पेट्रोल छिड़ककर कथित रूप से आग लगा ली.
लड़की पर पेट्रोल डाला और फिर उसे बांहों में भरकर आग लगा ली पुलिस ने बताया कि कोल्लम में नींदकारा के रहने वाले आदर्श ने लड़की पर पेट्रोल डाला और फिर उसे बांहों में भरकर आग लगा ली. लड़की महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ मेडिकल एजुकेशन (एसएमई) में फीजियोथेरेपी पाठ्यक्रम की चौथे साल की छात्रा है.
यह भी पढ़ें : 'किराए' पर लेते थे ATM कार्ड, ‘घर बैठे पैसे कमाओ’ का झांसा देकर ठगे लाखों रुपए
सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है
उसे 60 प्रतिशत जलने के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आदर्श भी एमएमई के अर्पूकारा परिसर का पूर्व छात्र है. उसे भी उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह 75 प्रतिशत जल गया है.
दो अन्य छात्र भी उन दोनों को बचाने के प्रयास में थोड़े जल गए हैं
संस्थान के दो अन्य छात्र भी उन दोनों को बचाने के प्रयास में थोड़े जल गए हैं. पुलिस ने बताया कि 2013 बैच का छात्र आदर्श कुछ विषय में अनुतीर्ण था और वैकल्पिक परीक्षा की तारीख पता करने आज एसएमई आया था.
यह भी पढ़ें : खुदकुशी से पहले 'दामाद' ने बनाया सुसाइड वीडियो, ससुराल वालों पर तंग करने का आरोप
पुलिस के अनुसार लड़की के इनकार से नाराज आदर्श वहीं रुका रहा आदर्श लड़की को पसंद करता था इसलिए वह उससे मिलने उसकी कक्षा में गया. उससे बात करने के लिए बाहर आने को कहा, लेकिन लड़की ने कथित रूप से इनकार कर दिया. पुलिस के अनुसार लड़की के इनकार से नाराज आदर्श वहीं रुका रहा.
जब लड़की कक्षा से बाहर आई तो उसने उसपर पेट्रोल उलट दिया
दोपहर एक बजे के बाद जब लड़की कक्षा से बाहर आई तो उसने उसपर पेट्रोल उलट दिया. लड़की ने वहां से भागने की कोशिश की तो लड़का उसके पीछे दौड़ा और संस्थान की लाइब्रेरी के नजदीक उसे पकड़ लिया और जबर्दस्ती उसे बांहों में भरकर माचिस से दोनों को आग लगा ली.
यह भी पढ़ें : 'कैशलेस' रिश्वत लेने वाला रेलवे अधिकारी गिरफ्तार, चेक से मांगा था पैसा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















