परिवार के अंदर साजिश रचना पड़ा महंगा, मुंहबोला भाई गिरफ्तार

भोपाल : मध्यप्रदेश के इंदौर में पति-पत्नी के बीच विवाद पैदाकर परिवार को तोड़ने की साजिश रचने वाले मुंहबोले भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस शाखा 'वी केयर फॉय यू' ने गुरुवार को जानकारी दी गई कि बाणगंगा क्षेत्र में रहने वाली एक शादीशुदा युवती ने बीते दिनों शिकायत दर्ज कराई थी.
'चाइल्ड पोर्न' पर चौंकाने वाला खुलासा, एक शख्स के पास मिले 29 हजार वीडियो
बाइक व उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया
शिकायत में कहा था कि उसका मुंहबोला भाई देपालपुर निवासी संदीप उर्फ हरिओम पति की बाइक व उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया. युवती ने पुलिस को बताया, 'बाइक तो मिल गई, लेकिन मोबाइल मांगने पर वह जान से मारने की धमकी देने लगा.'
महिलाओं के दो गुटों में हुई मारपीट, लात-घूंसों संग ईंटों की बरसात
सवाल उठाते हुए पति को गलत जानकारियां देने लगा
आरोप के अनुसार 'पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ाने के लिए मेरे चरित्र पर सवाल उठाते हुए पति को गलत जानकारियां देने लगा. जिससे दोनों में विवाद बढ़ा और परिवार टूटने की कगार पर आ गया.' 'वी केयर फॉर यू' ने पीड़ित महिला की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संदीप उर्फ हरिओम राठौर को देपालपुर से गिरफ्तार कर लिया है.
मथुरा जवाहरबाग कांड : मास्टरमाइन्ड विवेक यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने 'वी केयर फॉर यू' शाखा बनाई है
गौरतलब है कि महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ या बेवजह परेशान करने करने वालों पर कार्रवाई के लिए पुलिस ने 'वी केयर फॉर यू' शाखा बनाई है. इस तरह की कार्रवाई से पुलिस और आम लोगों के बीच नजदीकि बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
निर्भया कांड : फांसी की सजा पा चुके दरिंदों को लग रहा है 'डर', बदली गई 'कालकोठरी'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















