लंगर की आड़ में श्रद्धालुओं को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

नई दिल्ली: अमृतसर पुलिस ने हरमंदर साहिब और दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे में लंगर की आड़ में श्रद्धालुओं को लूटने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के दो शातिर लूटेरों से 15 महंगे मोबाइल फोन और 100 के करीब नशीली गोलियां भी बरामद की हैं. पुलिस इस गिरोह के दो और सदस्यों की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
श्रद्धालुओं के खाने में मिला देते थे जहरीला पदार्थ
यह शातिर लुटेरे बड़ी ही चालाकी से श्रद्धालुओं को अपना शिकार बनाते थे. आरोपी एय्याशी के लिए लोगों को लूटने का काम करते थे. पुलिस के मुताबिक यह लोग हरमंदिर साहिब और बंगला साहिब समेत कई गुरद्वारों में लंगर की सेवा करने के लिए जाते थे. इस गिरोह के आरोपी जिस भी श्रद्धालु के पास महँगे मोबाइल, सोना जेवरात देखते तो उनके खाने में नशीला पदार्थ डाल देते थे. इसेक बाद ये उस श्रद्धालु का पीछा करते थे और जैसे ही वह श्रद्धालु बेहोश होने लगता तो उसके रिश्तेदार होने ड्रामा कर उनका सारा कीमती सामान लेकर वहां से रफू चक्कर हो जाते थे.
यह भी पढ़ें: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 : नकल करते पकड़े गए 360 छात्र, अधिकारियों पर भी गिरी गाज
गिरोह के दो सदस्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
पुलिस ने गिरोह के पास से 15 महँगे मोबाइल फोन बरामद किये हैं जो श्रद्धालुओं से लूट लिए गए थे. पुलिस ने इन लोगों को शिरोमणि कमेटी के कर्मचारियों की मदद से गिरफ्तार किया है. हालांकि अभी भी इनके दो साथी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस का मानना है के जल्द ही उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा जिसके के बाद कुछ और खुलासे होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: दरिंदगी : नाबालिगों के सीने पर लिखा 'मैं चोर हूं', मॉल में घुमाते रहे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























