एक्सप्लोरर
भुवनेश्वर: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार माओवादी महिलाएं ढेर
शर्मा ने कहा, ‘‘वाम समर्थक चरमपंथियों ने सुरक्षा कर्मियों को अपनी ओर आता देख उनपर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद वहां दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें चारनक्सली महिला कैडर मारी गईं.’’

भुवनेश्वर: ओडिशा के कोरापुट जिले के नारायणपटना में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में चार माओवादी महिलाएं मारी गईं. पुलिस महानिदेशक आर पी शर्मा ने बताया कि मिली जानकारी के आधार पर डिस्ट्रिक्ट वोलंटरी फोर्स( डीवीएफ) और स्पेशल ऑपरेशन ग्रूप( एसओजी) के कर्मियों ने कल रात नारायणपटना के जंगली इलाकों में एक साझा अभियान शुरू किया था. शर्मा ने कहा, ‘‘वाम समर्थक चरमपंथियों ने सुरक्षा कर्मियों को अपनी ओर आता देख उनपर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद वहां दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें चारनक्सली महिला कैडर मारी गईं.’’ उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि मुठभेड़ के समय सीपीआई( माओवादी) के आंध्र ओडिशा स्पेशल जोन कमेटी के10 से12 विद्रोही मौके पर मौजूद थे. इसके पहले नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए किस्टाराम के पलोड़ी क्षेत्र में एंटीलैंडमाइन व्हीकल विस्फोट में नौ जवानों के शहीद होने के मामले में सुरक्षाबलों ने रविवार को सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. डीआईजी पी. सुंदरराज ने कहा कि शनिवार को एसटीएफ, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के जवानों द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में छापेमारी के दौरान इन सभी नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट
Source: IOCL






















