दिल्ली: एम्स में फिर नकली 'डॉक्टर' गिरफ्तार, जाली आई कार्ड लगाकर घूम रहा था

नई दिल्ली: देश के जाने माने अस्पताल एम्स में फिर एक फर्जी डॉक्टर पकड़ा गया है. इस फर्जी डॉक्टर ने सर्जरी विभाग का आईडी कार्ड भी बनवा रखा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी शख्स एक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव है.
एम्स के सुरक्षा कर्मचारियों ने फर्जी डॉक्टर को पकड़ा
अंकित अग्रवाल नाम के शख्स को सर्जरी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर के आई कार्ड के साथ एम्स के सुरक्षा कर्मचारियों ने पकड़ा. पुलिस ने बताया कि दिल्ली के रोहिणी इलाके का रहने वाला अंकित अग्रवाल नाम का शख्स मेट्रोनिक्स नाम की दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव था.
यह भी पढ़ें: नर्स मौत मामला: एम्स ने सीनियर डॉक्टर को किया बर्खास्त, तीन के खिलाफ कार्रवाई
एम्स प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
एम्स में इससे पहले भी फर्जी डॉक्टरों के पकड़े जाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. एम्स में देश के बड़े-बड़े नेताओँ का इलाज होता है. देश के अलग अलग इलाकों से लोग यहां इलाज के लिए आते हैं. ऐसे में एम्स प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी उठ रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















