बिहार: कांग्रेस नेता राकेश यादव की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने SP की गाड़ी पर किया पथराव
कांग्रेस नेता राकेश यादव सोशल मीडिया पर अक्सर अपराधियों के खिलाफ आवाज उठाते थे. आज सुबह जिम जाते समय बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में कांग्रेस नेता राकेश यादव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. बाइक पर सवार होकर आए इन बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने एसपी की गाड़ी का घेराव कर उस पर पथराव किया.
जानकारी के मुताबिक राकेश जिम जा रहे थे तभी सिनेमा रोड के पास बाइक सवार बदमाशों ने राकेश को गोली मार दी जिससे राकेश की मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने कांग्रेस नेता के शव को लेकर प्रदर्शन किया. इसके बाद एसपी की गाड़ी जैसे ही अस्पताल पहुंची तो उनकी गाड़ी पर पथराव भी किया गया.
कांग्रेस नेता की मौत के बाद शहर में कई जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं. घटना से आक्रोशित लोगों ने कई जगह आगजनी की और सड़क को जाम कर दिया. बाद में कुछ लोग राकेश यादव का शव लेकर एसपी के घर पहुंचे और अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
बताया जा रहा है कि राकेश यादव सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे और हमेशा बढ़ते अपराधों के खिलाफ आवाज उठाते थे. जिसके बाद आज सिनेमा रोड पर जिम के पास उनकी हत्या कर दी गई. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें
दाउद इब्राहिम का बर्थडे मनाने वालों को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया, फेसबुक पर शेयर की थीं तस्वीरें सीबीआई प्रमुख बनकर फोन पर अधिकारियों को देते थे धमकी, दो जालसाज गिरफ्तारटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















