बिहार : शादी समारोह से कुर्सी चोरी के आरोप में दो को पकड़ा, पेड़ से लटकाया उल्टा

पटना : बिहार के कैमूर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कथित तौर पर शादी समारोह में से कुर्सी चुराने के प्रयास में पकड़े गए दो लोगों को उल्टा लटका के पीटा गया. गांव के लोगों ने दो आरोपियों की जमकर पिटाई की. इसके बाद पुलिस तक सूचना पहुंच पाई. इस अमानवीय घटनाक्रम के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
सजा देने के लिए उल्टा ही लटका दिया
दरअसल, दो लोगों को एक शादी समारोह में चोरी के लिए पकड़ा गया. दोनों को वहीं पर लोगों ने पीटना शुरू कर दीया. इसके साथ ही कुछ लोगों ने उन्हें सजा देने के लिए उल्टा ही लटका दिया. किसी ने चोरों को पुलिस के हवाले करने की नहीं सोची, बल्कि कानून को हाथों में ले लिया.
यह भी पढ़ें : इंदौर : सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 8 युवतियां छुड़ाई गईं, 12 युवक गिरफ्तार
जुर्माने के रुप में 3000 रुपये की वसूली की गई
दो युवकों को उल्टा लटकाकर न सिर्फ डंडे से पीटा गया बल्कि जुर्माने के रुप में 3000 रुपये की वसूली की गई. 1 सप्ताह पहले शादी समारोह में 5 कुर्सियों की चोरी का आरोप लगाकर दबंग ने उनकी पिटाई की. ग्रामीणों ने बताया कि मोहन गोविंद के घर यूपी के बलिया से 1 सप्ताह पहले बारात आई थीं. टेंट हाउस से गांव के दबंग ने कुर्सियां मंगवाई गई थी जिसमें एक टेंट हाउस से गांव के दबंग ने कुर्सियां मंगवाई गई थी. उसमें से 5 कुर्सी गायब हो गईं. फिर क्या जिन दो यूवकों राज कुमार बिंद और बीरबल पर शक था, उन्हें पहले कुर्सी लौटाने की चेतावनी दी. जब वह चोरी से इंकार करने लगे तो आरोपी ने शनिवार को सरेआम उल्टा लटकाकर डंडे से पीटना शुरु किया. यह भी पढ़ें : जब एक ‘ना’ बनी जानलेवा : जबरदस्ती ‘प्रेम’ की 10 दहलाने वाली दास्तांटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















