भोपाल: दिनदहाड़े चलती बस में शख्स की चाकू मार कर हत्या, बदमाश फरार

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनदहाड़े हत्या का मामला सामने आया है. तीन बदमाशों ने चलती बस में एक शख्स की चाकू मार कर हत्या कर दी. दरअसल कमल सिंह नाम के एक शख्स की बस में जेब कट गई. कमल सिहं ने जब पीछे खड़े तीन लोगों पर जेब काटने का आरोप लगाया तो वे भड़क गए. जिसके बाद आरोपियों ने चाकू निकाल कर कमल पर हमला कर दिया. ज्यादा खून निकलने की वजह से कमल सिंह की बस में ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: झंकझोर देगी ये तस्वीर, बेटी के शव को मोपेड पर ले जाने को मजबूर हुआ पिता
अपने भांजे के इलाज के लिए सीएम से आर्थिक मदद मांगने जा रहे थे कमल सिंह
27 के कमल सिंह अपने भांजे के इलाज के लिए मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद मांगने सीएम हाउस जा रहे थे. जब कमल सिहं बस में सवार हुए तो सब कुछ ठीक-ठाक था. लेकिन 10-15 मिनट बाद ही उनकी जेब कट गई. कमल सिंह ने अपने पीछे खड़े तीन लोगों पर जेब काटने का आरोप लगाया. लेकिन उनका आरोप लगाना तीनों आरोपियों को नागवार गुजरा और बेखौफ बदमाशों चाकू से हमला कर कमल सिंह को बस में ही मौत के घाट उतार दिया. सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि खचाखच भरी बस में से कमल की मदद करने कोई नहीं आया.

यह भी पढ़ें: मेट्रो के सामने कूदी महिला, ट्रेन के धक्के से उछल कर चली गई पटरी से दूर
हत्या के बाद मौके से फरार हो गए बदमाश
कमल सिहं की हत्या कर बदमाश फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने बस और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन संदिग्धों की पहचान कर ली है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाश पकड़ लिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु: तीन साल की बच्ची के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















