एक्सप्लोरर
ATS ने मुंबई एयरपोर्ट से सिमी के पूर्व सदस्य को किया गिरफ्तार
एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि सरजील शेख को आज सुबह एक गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई: महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने इंटरनेशनल एयपोर्ट से स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के एक पूर्व सदस्य को शनिवार को पकड़ा. एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि सरजील शेख को आज सुबह एक गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया. उस सूचना में कहा गया था कि सिमी के कुछ फरार पूर्व सदस्य नियमित रूप से भारत की यात्रा कर रहे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि शेख एक लोकसेवक पर हमला करने और विधि विरूद्ध जमाव के संबंध में कुर्ला थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी था. अधिकारियों ने बताया कि उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिये कुर्ला पुलिस को सौंप दिया गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























