दिल्ली में अपराधी बेलगाम, गीता कॉलोनी में फायरिंग में चार लोग जख्मी
रेहड़ी लगाने वाला शख्स झड़प के बाद यहां के लोकल बदमाश जुबेर और उसकी गैंग को ले आया था. जुबेर और उसके साथियों ने खुले आम तकरीबन 11 से 12 राउंड फायरिंग कर दी. इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराधी बेलगाम हैं. मामला गीता कॉलोनी के खुरेजी इलाके का है. जहां रेहड़ी लगाने वाले शख्स की कुछ लोगों से झड़प हो गई. इस झड़प के दौरान फायरिंग भी की गई. फायरिंग में चार लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में दहश्त फैल गई.
बताया जा रहा है कि रेहड़ी लगाने वाला शख्स झड़प के बाद यहां के लोकल बदमाश जुबेर और उसकी गैंग को ले आया था. जुबेर और उसके साथियों ने खुले आम तकरीबन 11 से 12 राउंड फायरिंग कर दी. इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. वहीं आसपास के मार्किट में भी ऑफर तफरी का माहौल बन गया.
गौरतलब है कि जब जुबैर और उसके साथी फायरिंग कर रहे थे तो उसमें 4 लोगों को गोलियां लगी. जिसमें से तीन वो लोग थे जो निशाने पर थे, जबकि एक हमलावर ने अपने ही साथी हमलावर को गलती से गोली मार दी जो कि उसके पैर में जा लगी. बावजूद इसके वो वहां से भागने में कामयाब रहे.
इस मामले में अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं कि गई है, लेकिन पुलिस ने जुबैर को हथियार के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है.
यह भी पढ़ें-सामने आया केरन सेक्टर में मुठभेड़ की कोशिश करते हुए मारे गए पाकिस्तानी सेना के जवानों का वीडियो
चंद्रयान-2: ऑर्बिटर ने भेजी लैंडर विक्रम की तस्वीर, आंकड़ों का अध्ययन कर रहा है इसरो
हरियाणा: बीजेपी की 'विजय संकल्प' रैली में बोले पीएम मोदी- देश में 'ISRO स्पिरिट' है
Pro Kabaddi League 2019: यूपी योद्धा के सामने होगी गुजरात की चुनौती, जानिए दोनों टीमों की स्थिति
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















