एक्सप्लोरर
शादी के चार साल बाद भी नहीं हुआ बच्चा तो अस्पताल से किया चोरी
पूर्वी दिल्ली के एक अस्पताल से एक नि:संतान महिला और उसकी बहन ने कथित तौर पर एक महीने की एक बच्ची को चुरा लिया लेकिन दिल्ली पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के एक अस्पताल से एक नि:संतान महिला और उसकी बहन ने कथित तौर पर एक महीने की एक बच्ची को चुरा लिया लेकिन दिल्ली पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और पांच घंटे के भीतर बच्ची को मुक्त करा लिया गया. पुलिस ने बताया कि उसे सूचना मिली कि अज्ञात महिलाओं ने कल्याणपुरी के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से एक बच्ची को चुरा लिया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और अस्पताल व उसके बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से बच्ची चोरी करने वाली महिलाओं को पकड़ लिया. लड़की के पिता ने बताया कि वह एक कतार में इंतजार कर रहे थे और सीढ़ी पर बैठी उसकी पत्नी की एक महिला के साथ दोस्ती हो गयी. शौचालय जाने के लिए उसने महिला को अपना बच्चा सौंप दिया. जब वह वापस आयी तो महिला और बच्ची को नदारद पाया. पुलिस ने बताया कि शादी के 4 साल बीत चुके थे लेकिन आरोपी महिला को बच्चा नहीं हुआ था. समाज और परिवार का डर, दबाव उसके दिमाग में बैठ गया था. इसी कारण उसने अपनी बहन के साथ मिल कर यह कदम उठाया.
#Delhi: Woman and her sister arrested for stealing another woman's child from Lal Bahadur Shastri Hospital, child recovered. The woman had been married for 4 years and did not have a child. pic.twitter.com/2e3PE0Ow0l
— ANI (@ANI) April 18, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















